सिवनी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सिवनी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने वैक्सिनेशन करवाया ।
रानीदुर्गवती विश्वविद्यालय मुक्त इकाई के वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक निहाल कृष्ण मिश्रा, स्वयंसेविका निशा डहेरिया, भोपाल बरकतउल्ला मुक्त एनएसएस इकाई की वरिष्ठ स्वयं सेविका भावना कुलहाड़े, तथा एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर आयुष बैंडे ने कोरोना से बचाव हेतु सिवनी के विभिन्न सेंटर में जाकर वैक्सिनेशन की आवश्यकता, वैक्सिनेशन के बाद रखी जाने वाली सावधानियां तथा जनजागरूकता का संदेश दिया। साथ ही चल रहे वैक्सिनेशन सेंटरों में व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अपना सहयोग दिया। साथ ही साथ सभी स्वयं सेवकों ने स्वयं का भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सिनेशन करवाया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।