कुरई पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ट्रक, अंदर का नजारा देख,,,

सिवनी। थाना कुरई पुलिस को गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई की जबलपुर की ओर से एक ट्रक में मवेशी जिसमें मवेशियों से भरी हुई हैं। जिसे ट्रक चालक कत्लखाने ले जाया जा रहा है। पुलिस ने जब ट्रक के अंदर देखा तो उनकी भी आंखें फटी की फटी रह गई। ट्रक में ठूंस-ठूंस कर 60 नग मवेशी भरे गए थे जिन्हें नागपुर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था

कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराए जाने के उपरांत उनके निर्देशन में एवं एसडीओपी बरघाट के मार्गदर्शन में थाना कुरई पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। थाना कुरर्ई पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक यूपी 77 एच.पी.3535 को जिसमें कुल 60 मवेशि क्रूरता पूर्वक भरी थी को पकड़ा।

उक्त ट्रक में सभी पशुओं को निर्ममता पूर्वक बांधा गया था, जिससे स्पष्ट था कि उक्त सभी पशुओं को कत्लखाने ले जाए जा रहा था। कुरई पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर मेटेवानी और खवासा के बीच में उक्त ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक में भरे हुए पशुओं को देवलापार, जिला नागपुर के गौशाला में सुरक्षित रखा गया। ट्रक ड्राइवर मौके से पुलिस को आया देखकर फरार हो गया। ट्रक को जप्त कर थाना परिसर कुरई में खड़ा किया गया है।

अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कुरई में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, सउनी रामकिशोर विश्वकर्मा, आरक्षक महेंद्र, चंचलेस, अरुण, किरण बिसेन एवं दिलीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *