सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव खैरापलारी में एक 17 वर्षीय युवक को सरेआम जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पलारी चौकी में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पीड़ित आकाश नामदेव पिता सेवकराम नामदेव (17) ढुटेरा थाना केवलारी निवासी ने बताया कि वह संजू बाबा क्यूसेक बैंक ग्राम खैरा, पुलिस चौकी पलारी में काम करता है। पीड़ित ने आगे बताया कि लाकडाऊन में भी बैंक उपभोक्ताओं का रुपए निकाल कर देता हूँ। रोज 50 से 60 हजार का विठ्ड्रॉल करता हूँ। में जब शाम को घर जाता हॅू तो ग्राम पलारी चौराहा निवासी सतेन्द्र ठाकुर ऊर्फ फुल्की एवं अन्य साथी के साथ मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 22 एमके 1963 से आकर 14 मई 2021 की रात्रि 7 बजे करीब झगरा तिगड़ा में मेरी मोटर साइकिल के सामने मोटर साइकिल अडाकर रास्ते में रोककर गाली गलौच करने लगा। मना करने पर मेरी कालकर पकड कर दोनों ने झापड मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसी समय अन्य मोटर साइकिल आने पर दोनो लड़के भाग गये। डर के कारण रात्रि को रिपोर्ट करने नहीं आ सका, पहले भी सतेन्द्र ठाकुर द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत मेरे व्दारा पुलिस चौकी पलारी में की गई। पीड़ित ने बताया कि मुझे डर है कि इन लोगों के द्वारा पुन मेरे साथ मारपीट कर चोटे पहुचा सकते है या मेरे पास रखे रुपये पैसे छुड़ाकर भाग सकते है। पीड़ित युवक ने पुलिस से लिखित शिकायत कर उचित न्याय की गुहार लगाई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।