सिवनी स्वास्थ्य

ब्लैक फंगस : सिवनी सुभाष वार्ड निवासी ओमप्रकाश की मौत

सिवनी। ब्लैक फंगस के मामले मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे है। सिवनी के सुभाष वार्ड निवासी ओम प्रकाश यादव (शोलू) ब्लैक फंगस इन्फेक्शन का शिकार हो चुके थे। जिन्हें उपचार के लिए सिवनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बीमार को 12 मई को उन्हें सिवनी जिला चिकित्सालय से रेफेर किया गया था जहाँ डॉक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज जारी था।

इलाज के दौरान विगत 14 मई की शाम करीब 6 बजे परिजनों से खबर मिली कि ओम प्रकाश यादव ने ब्लैक फंगल इन्फेक्शन से लड़ते लड़ते उन्होंने इस दुनिया से विदा ले लिया। बीमार को पहले जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोनावायरस सस्पेक्टेड एक युवक को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उसकी दाहिनी आंख बंद थी, नाक के भीतरी हिस्से को ब्लैक फंगस ने घेर लिया था। हालांकि जिला अस्पताल प्रशासन ने उसे ब्लैक फंगस होने की पुष्टि नहीं की थी। और बीमारी को सस्पेक्टेड बताया गया। शहर के कटंगी नाका क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश नामक युवक को जिला अस्पताल में 5 दिन पहले गंभीर हालत में लाया गया था। उसकी दाहिनी आंख का निचला हिस्सा सूजा हुआ था और काला पड़ गया था। अस्पताल में उसकी हालत सुधारने के बजाय बिगड़ती गई। बुधवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन को जब जानकारी मिली थी तो वे पीपीई किट पहनकर सस्पेक्टेड वार्ड पहुंच गए। बेहतर उपचार न किए जाने पर विधायक ने नाराजगी भी जाहिर की थी। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर ने बताया था कि मरीज को सिवनी में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था उसे बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया था। उसे ब्लैक फंगस है या कहना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि उसे ब्लैक फंगस का सस्पेक्टेड माना जा सकता है। वही जब इस विषय में डॉक्टर केसी मेश्राम सीएमएचओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज व ठीक हो चुके लोगों को म्यूकोरमाइकोसिस ब्लैक फंगस होने के कारण के मामले सामने आ रहे हैं। यह संक्रमण से उत्पन्न होने वाला रोग है। जो प्रायः रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी वाले रोगियों व्यक्तियों में होता है। ऐसे रोगियों में हवा तथा पानी में मौजूद फंगस के कारण रोगी के नाक, मुंह, दांत, आंख एवं गंभीर स्थिति में मस्तिष्क तथा अन्य अंगों को भी संक्रमित कर सकता है। वहीं शुगर से पीड़ित लोगों को लगातार अपना शुगर लेवल चेक कराते रहना चाहिए।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में ब्लैक फंगस की दस्तक हुई है जहां एक मरीज की मौत बताई जा रही है। राजनांदगांव में 2 मरीज में ब्लैक फंगस के रोग नजर आए हैं।

इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि कोरोनावायरस मरीजों व जो हाल ही किसी गंभीर बीमारी का शिकार हुए हो ऐसे लोगों को ब्लैक फंगस का खतरा अधिक बताया जा रहा है। ऐसे पॉजिटिव मरीज जिनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो और इम्यूनिटी कमजोर हो गई हो उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना ठीक होने के बाद भी उन्हें पूरे समय सतर्क रहना होगा। लगातार अपना शुगर लेवल चेक करते रहना चाहिए। शुगर लेवल बढ़ने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। कोरोना मरीजो को स्टेरॉयड भी दी जाती है इससे भी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।

ब्लैक फंगस के लक्षणों में बुखार या तेज सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, खूनी उल्टी, नाक से खून आना, आंखों या नाक में पास दर्द, लाल निशान चकते, आंखों से धुंधला दिखना शामिल है।

वही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के दौरान ही म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस का संक्रमण कोरोना से स्वस्थ हो रहे और हो चुके कुछ मरीजों में दिख रहा है। इसके मरीजों में सिर दर्द बुखार आंखों में दर्द नाक में संक्रमण और आंशिक रूप से दृष्टि बाधा जैसे लक्षण दिख रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य में ब्लैक फंगस के 1500 मामले बताए गए हैं। वहीं डॉक्टरों स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि यह उन कोरोना मरीजों को होता है जिन्हें डायबिटीज है या जिनके ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव होता है अथवा खून में आयरन का स्तर अधिक है। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ऐसे मरीजों के इलाज के लिए 18 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने का फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में भी इस बीमारी से बचाव के लिए तैयारियां चल रही हैं।

मध्य प्रदेश के 5 जिलों में ब्लैक रंगत के मरीजों के उपचार की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। 15 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ब्लैक फंगस को लेकर बैठक की है जिसमें भोपाल, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, और इंदौर में इलाज के लिए विशेष व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए हैं मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए जाने की बात कही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *