सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे गेहूं से भरे एक ट्रक में आग लग गई। कुरई घाटी के पास आग लगने से ट्रक जहां धू-धू कर जल गया वहीं ट्रक में भरा गेहूं भी जल गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर कुरई थाने से पुलिस बल पहुंचा व फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं से भरा ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 9500 जो की नागपुर दिशा की ओर जा रहा था। मुख्य मार्ग से कुरई से नागपुर दिशा की ओर गुजरते समय ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक, परिचालक बाहर कूद गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर जहां काबू पाया गया वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर वाहन वहां पहुंचने से आग पर काबू पाया गया। आग इतनी विकराल थी कि इससे ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वही ट्रक में भरा गेहूं भी जल गया।





ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।