सिवनी। चमत्कारिक सिद्ध जल स्थल एवं शिवधाम जो की ग्राम पंचायत जैतपुर खुर्द अंतर्गत ग्राम सिंघोड़ी, जिला मुख्यालय सिवनी से 25 किलोमीटर की दूरी में यह गांव स्थित है। सिवनी से अमरवाड़ा रोड में स्थित यह गांव अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव में एक शिव मंदिर स्थापित है। इसका निर्माण सन 1917 से 1920 के दशक में इसका निर्माण हुआ था। इस मंदिर में पूरा शिव परिवार विराजमान है।
शासन-प्रशासन नही दे रहा ध्यान – इसी शिवालय के पास 30 फिट की दूरी पर दो जल के अति सुन्दर जलकुण्ड का निर्माण हुआ। जो प्राकृतिक रूप से प्राप्त है। इन कुंडो में 12 माह जल पर्याप्त रहता है। इस मंदिर के आसपास लगभग एक हेक्टेयर भूमि मंदिर को समर्पित है। परन्तु इस मंदिर का दुर्भाग्य यह है की, 100 वर्ष बाद भी शासन का कोई ध्यान नहीं गया। पंचायत को मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए बोला जाता है तो पंचायत, सरकार एवं सरकारी नियमों का हवाला देती है की मंदिर के लिए शासन में कोई व्यवस्था नहीं है।
बढ़ रहा अतिक्रमण – दूसरी तरफ मंदिर की भूमि में कुछ लोगो के द्वारा मनमाने ढंग से अतिक्रमण कर मंदिर भूमि को अपने अधिग्रहण में कर लिया है। जिसमे लोग अपने शौचालय एवं दूषित जल को मंदिर परिसर से छोड़ रहे है। साथ हीं दिव्य पेय कुंड जो की पुरातन काल से शिवालय के साथ मौजूद है। उन कुंडो में लोग सारी गंदगी धो रहे है। ऐसे में सवाल यह उठता है की ऐसे दिव्य स्थलों में ऐसे प्राकृतिक जगहों पर शासन का ध्यान कहाँ है? ऐसे स्थलों की शासन जांच कराये तथा शिव मंदिर परिसर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को शासन तत्काल हटवाए।
सौन्दर्यकरण के लिए विधायक ने राशि की स्वीकृत – यहाँ भव्य मकर संक्रांति का मेला लगता था लेकिन अतिक्रमणकारियो ने मेला की जगह पर अपनी भूमि कहते हुए अधिग्रहण कर ली और शिव मंदिर से लगी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। इसी मंदिर में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन का भी आगमन हुआ था और विधायक के द्वारा मंदिर परिसर एवं दिव्य कुंड को देखते हुए कुछ राशि मंदिर परिसर के सौन्दर्यकरण के लिए स्वीकृत की गई थी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ परिवर्तन नहीं हुआ।
एक तरफ पूरा गांव-शहर पानी के लिए त्राहि -त्राहि हो रहा है वही जहाँ प्रयाप्त जल प्रकृति के द्वारा दिया गया वहां लोग अतिक्रमण कर रहे है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।