सिवनी। कोरोना महामारी में लम्बे समय से स्वाथ्य व्यवस्था में सुधार को ले कर बहुत बड़ा फैसला ब्लाक और जिला प्रशासन के अधिकारियो द्वरा लिया गया है। डॉ एके लखरा की जगह डॉ अमित जैन को केवलारी सिविल अस्पताल और पूरे ब्लाक के स्वाथ्य सेवाए की कमान सौपी गई है
जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज वर्धा से पास आउट होने वाले डॉ जैन ने पांडिया छपरा में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पहली पोस्टिंग हुई थी। लम्बे समय से अस्पताल में डॉ के नही होने से पांडिया छपरा क्षेत्र में स्वस्थ के हाल बुरे थे। किसी भी प्रकार के इलाज के लिए पडोसी जिला बालाघाट जाना पड़त था।
केवलारी में पूर्व बीएमओ डॉ लखरा के कोरोना संक्रमण के बाद पूरे ब्लाक में स्वाथ्य व्यवस्था को लेकर चिता थी जिसे क्षेत्र के विधायक राकेश पाल ने विधायक निधी से कोरोना महामारी को देखते हुए 20 बेड का कोविड केयर आस्पताल की शुरुवात की उसका प्रभार डॉ जैन को दिया गया। डॉ जैन ने अपनी टीम के साथ कम समय में भर्ती मरीजो का अच्छा इलाज कर के स्वाथ्य लाभ दे कर घर पहुचाया और अभी भी यह कार्य सतत जारी है
अभी कुछ दिन पहले जिले के मुखिया डॉ हरिदास फटिंग और केवलारी अनुविभगीय अधिकारी अमित सिंह ने सिविल अस्पताल केवलारी की कमान डॉ अमित जैन को सोप दिया है। अब डॉ अमित जैन केवलारी के साथ साथ पूरे ब्लाक में किल कोरोना अभियान टीकाकरण और अन्य स्वाथ्य कार्यो को जिम्मेदारी जिले के स्वाथ्य अधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्य करंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।