सिवनी। डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल सिवनी में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 14 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। इस धरना आंदोलन को किसानों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। जिसमें कामरेड राजेन्द्र जयसवाल, डी डी वासनिक ,ओमप्रकाश, घनश्याम सनोडिया, भरतलाल गेडाम,रघुवीर सनोडिया,अली एम आर रहमान,,यीशुप्रकाश ,राजेश पटेल,राजेश सौलंकी, प्रो.बी सी उके, किरण प्रकाश रमाशंकर पटेल ,मोहन चंदेल,डा ए ल के देश भरतार,बबलू चंद्रवंशी,राखुराम चक्रवर्ती,मो .रिजवान, देवी सिंह उइके, योगेंद्र योगी,व अन्य प्रवक्ताओं ने संबोधित किया।
युवाओं ने गीत संगीत के माध्यम से अपनी मांगों का प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया ।
किसानों के आंदोलन में सभी ने भाजपा सरकार द्वारा लादे गए तीनों काले कानून को तत्काल रदद् करने की माँग की और दिल्ली में बैठे किसान आंदोलनकारियों को स-सम्मान घर वापसी कराने की बात कही। अधिकृत मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि अंत में कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली को
ज्ञापन सौपा गया है ताकि किसानों की माँगे तत्काल पूरी की जा सके।


