सिवनी

समय पर नहीं मिल रहे घरेलू गैस सिलेंडर, वाहन नहीं आने की कही बात

सिवनी। नगरवासियों को बीते दो-तीन दिनों से घरेलू गैस सिलेंडर समय पर उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घर पहुंच सेवा नहीं मिलने के कारण लोग एजेंसी पहुंचकर बड़ी मुश्किल से सिलेंडर की व्यवस्था कर अपनी बाइक से सिलेंडर को लेकर घर जा रहे हैं। वहीं दो-तीन दिनों से घर के सामने की कमरे में लोगों ने खाली गैस सिलेंडर रखकर एजेंसी से मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के इंतजार में बैठे हैं।

नागरिकों ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से सिवनी शहरवासियों को कुछ गैस एजेंसीयो द्वारा समय पर गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं की जा रही है, मोबाइल से गैस का नंबर लगाए जाने के बाद भी सिलेंडर समय पर नहीं पहुंचा। वही गैस एजेंसी के संचालकों से जब इस विषय में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जबलपुर व अन्य जगह से आ रहे ट्रकों में हो रहे विलंब के कारण घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सिलेंडर सप्लाई में दिक्कत आ रही है।

मंगलवार को ट्रक के नहीं आ पाने के कारण समस्या ओर बढ़ गई। वही टैगोर वार्ड राजपूत कॉलोनी निवासी अल्केश, संतोष, महेश आदि ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे तक ही कुछ लोगों को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। इसके बाद काउंटर ही बंद कर दिया गया। जिसके चलते अनेक लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर नहीं मिलने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनमें से सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे लोगों को हुई जिनके घरों में सिंगल गैस सिलेंडर ही है।

कोरोना कर्फ्यू में लोगों के घर से बहार निकलने के प्रतिबंध के बाद भी आवश्यक सेवा के रूप में मानी जाने वाली गैस की सप्लाई नहीं होने से सिंगल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को घर में भोजन बनाने व अन्य कार्य के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों ने अपने परिचितों से गैस सिलेंडर मांग के काम चलाया, तो किसी ने स्टोप से घर का भोजन बनाया। वही एजेंसी संचालक से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बाहर से आने वाले वाहन के नहीं आने की बात बताई साथ ही कहा कि बुधवार से सिलेंडरों की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

ट्रक हुआ खराब – लखनादौन में ट्रक के खराब हो जाने की बात सामने आ रही है। एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को जबलपुर से सिवनी के लिए घरेलू गैस सिलेंडर लेकर निकला ट्रक बीच रास्ते लखनादौन में खराब हो गया था। ट्रक के नहीं आने के कारण सप्लाई में दिक्कत आई।

समस्या युक्त फ़ोटो, जानकारी दे सकते है। 94 2462 9494 ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें ।

                                                                         — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *