सिवनी। कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने हेतु ब्लाक स्तरीय, ग्राम स्तरीय, एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समूहों (क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स) का गठन किये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए थे दृष्टिगत रखते हुए जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की बैठक मंगलवार 11 मई 2021 को जनपद पंचायत भवन सिवनी में संपन्न हुई। जिसमें सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, एसडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीओपी पारूल शर्मा, तहसीलदार, टीआई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नवनीत पांडे एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय क्षेत्र में वार्ड संकट प्रबंधन समूहों का गठन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशन पर किया गया। जिसमें गठित समूहों द्वारा वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा दिशानिर्देशों को प्रभावी क्रियान्वयन तथा कोविड-19 की रोकथाम के लिये किया जावेगा। उपरोक्त वार्ड संकट प्रबंधन समूह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वार्ड में नागरिकों को समझाईस एवं जनजागृति के कार्यक्रम तथा शासन से प्राप्त निर्देश आमजन तक पहुंचाने का कार्य तथा अपने-अपने वार्ड में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति या सामान्य लक्षण या दर्शित होने वाले व्यक्तियों की तत्काल उपचार व्यवस्था हेतु वार्ड प्रभारी अधिकारी द्वारा अपने सदस्यों से पूर्ण सहयोग लेते हुये हर संभव प्रयास किया जाएगा।
नगरीय क्षेत्र में वार्डवार संकट प्रबंधन समूह का गठन – कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन के आदेशानुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र में वार्ड संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है। गठित समूहों वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों को प्रभावी क्रियान्वयन तथा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने की कार्यवाही करेगा।
वार्डवार संकट प्रबंधन समूह निम्नानुसार है- वार्ड क्रमांक 01 के लिये वार्ड प्रभारी रामभरोस बघेल तथा समूह के सदस्य लक्ष्मी कश्यप 9826708614, जितेन्द्र अहिरवार 7999001342, श्रीमति रश्मि सदाफल 9713356283 होंगे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 02 के लिये वार्ड प्रभारी किशोर कुल्हाडे समूह सदस्य अंकित दुबे, 9584903887, चंचलदास आहूजा 9425446744, श्रीमति प्रतिभा बेदी 9009414147, वार्ड क्रमांक 03 के लिये वार्ड प्रभारी संजय मिश्रा, समूह सदस्य अभय श्रीवास्तव 8770369824, श्रीमति अंजू तेलंग 9131635498, श्रीमति अंजू तिवारी 9424639179, वार्ड क्रमांक 4 के लिये वार्ड प्रभारी विशाल देशमुख समूह सदस्य अखिलेश पाण्डेय, रवि नागेश्वर 6819902200, श्रीमति रोशनी मिश्रा 9425737537, वार्ड क्रमांक 05 के लिये वार्ड प्रभारी आशीष बरमैया, समूह सदस्य रविन्द्र मन्द्रेला 9589916148, राजेश पाल 9340317635, श्रीमति मनीषा चौहान 9754979322, वार्ड क्रमांक 06 के लिये धनकुमार वास्त्री समूह सदस्य मनीष मिश्रा 7000939998, भारत रहंगडाले 9179941975, श्रीमति अनीता सलामें 8358844119, वार्ड क्रमांक 07 के लिये वार्ड प्रभारी वैभव पालीवाल समूह सदस्य रोहित मेहरोलिया, भोजराज मदने, श्रीमति मालती बर्मन 6261437499, वार्ड क्रमांक 08 के लिये वार्ड प्रभारी वैभव पालीवाल, समूह सदस्य संदीप साहू, अंचल चौरसिया 831933099, श्रीमति वर्षा राजपूत 8839736585, वार्ड क्रमांक 09 के लिये वार्ड प्रभारी नीरज धवलपुरी, समूह सदस्य रोहित जैन 9425843322, श्रीमति वंदना बैस 9755577137, श्रीमति कमला भलावी 9093742750, वार्ड क्रमांक 10 के लिये वार्ड प्रभारी रामकुमार सोनी, समूह सदस्य असलम मिर्जा, साजू जैन, श्रीमति अंजू वर्मा, वार्ड क्रमांक 11 के लिये वार्ड प्रभारी संतोष बघेल, समूह सदस्य हेमन्त ठाकुर 9713334568, रूपेश मिश्रा 9424945777, श्रीमति लता सक्सेना 6260030575, वार्ड क्रमांक 12 के लिये वार्ड प्रभारी प्रीतम कश्यप, समूह सदस्य कलीम खान (बल्ली) 9893880406, नीरज तिवारी 8982791106 है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 13 के लिये वार्ड प्रभारी विवेक मालवीय, समूह सदस्य अहफाज खान 7999920860, पवन बरमैया 7987197994, श्रीमति रचना श्रीवास 9755731260, वार्ड क्रमांक 14 के लिये वार्ड प्रभारी निर्मल कुमार अवधिया, समूह सदस्य मनोज गोयल 9424628444, अभिनव अग्रवाल 9589661999, श्रीमति तृप्तिसिंग 7000505653, वार्ड क्रमांक 15 के लिये वार्ड प्रभारी रफीक खान, मनीष कश्यप 9131729804, सतीश सोनी 9926380919, श्रीमति शिवाली दुबे 7974120655, वार्ड क्रमांक 16 के लिये वार्ड प्रभारी सुरेश कुमार यादव, समूह सदस्य सुनील डहेरिया 9584006161, अभिनेश भांगरे 8770719783, श्रीमति कविता बरमैया 8319445218, वार्ड क्रमांक 17 के लिये वार्ड प्रभारी अनीश लोट, समूह सदस्य रिषम चौरसिया 9981088909, आशीष दुबे 9893101123, श्रीमति सरीता ठाकुर 6269455721, वार्ड क्रमांक 18 के लिये वार्ड प्रभारी मनोज शुक्ला, समूह सदस्य कपिल पाण्डेय 8770275708, विशाल गोस्वामी 7693066939, श्रीमति सोनम ओसवाल 7869407281, वार्ड क्रमांक 19 के लिये वार्ड प्रभारी अनिल अड़माचे, समूह सदस्य संतोष मानाठाकुर 9630035400, मुकेश मानाठाकुर 9755137359, श्रीमति बबीता भारद्वाज 9340598241, वार्ड क्रमांक 20 वार्ड प्रभारी विजय मिश्रा, समूह सदस्य अफरोज खान 9893565538, मधु विश्वकर्मा 9981736260, श्रीमति लीना कश्यप 6264713393, वार्ड क्रमांक 21 के लिये वार्ड प्रभारी अंकुर अवस्थी, समूह सदस्य गौरव उपाध्याय 7999297423, आशीष मानाठाकुर 9340567281, श्रीमति नीतू सोलाके 6265487624, वार्ड क्रमांक 22 के लिये वार्ड प्रभारी रैकसिंह बघेल, समूह सदस्य भुनेश कुल्हाडे 9516700799, मयंक पवमें 7974176764, श्रीमति आरती चौधरी 9755254913, वार्ड क्रमांक 23 के लिये वार्ड प्रभारी लखन कौशले, समूह सदस्य अलताफ खान 74970988254, शब्बीर वारसी 9302119504, श्रीमती नीतू हेडाऊ 6265731490 एवं वार्ड क्रमांक 24 हेतु वार्ड प्रभारी संजय लाहोरी तथा समूह सदस्य आशु जैन 7000427729, भुनेश कुल्हाडे 9516700799, श्रीमति यशमणि कोष्टी 8319409542 है।
उपरोक्त वार्ड संकट प्रबंधन समूह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वार्ड में नागरिकों को समझाईश एवं जनजाजाग़ति के कार्यक्रम तथा शासन से प्राप्त निर्देश आमजन तक पहुंचाने का कार्य तथा अपने- अपने वार्ड में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से पीडित व्यक्ति या सामान्य लक्षण या दर्शित होने वाले व्यक्तियों की तत्काल उपचार व्यवस्था हेतु वार्ड प्रभारी अधिकारी द्वारा अपने सदस्यों से पूर्ण सहयोग लेते हुए हर संभव प्रयास करना सुनिश्चित करेंगे।
ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें। — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।