सिवनी स्वास्थ्य

टीकाकरण : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का समय हुआ निश्चित

सिवनी। प्रदेश स्तर से प्राप्त जानकारी के आधार पर अब 18 साल से 44 साल आयु वर्ग वाले लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का समय निश्चित किया गया है,

कोविड 19 टीकाकरण के सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का समय 1 दिन पहले( 24 घंटे पूर्व) प्रातः 9:00 am से 11:00 am के बीच में रखा गया है।

उदाहरण के लिए= यदि किसी 18 साल से 44 साल वाले लाभार्थियों को 13 मई 2021 के लिए स्लाट बुक करना है,तो उसे 12 मई 2021 को प्रातः काल सुबह 9:00 am बजे से लेकर 11:00 am बजे के बीच में अपना स्लाट बुक करना होगा और यह क्रम आने वाले तारीखों के लिए भी जारी रहेगा

यदि किसी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन दी गई दिनांक में हो जाता है ,और उसे दिए गए सत्र स्थल का नाम ,वैक्सीन का नाम ,एवं एक निश्चित समय सत्र स्थल में उपस्थित होने का का संदेश लाभार्थी को प्राप्त होता है रजिस्ट्रेशन के उपरांत, तभी उस लाभार्थी बुकिंग कंप्लीट माना जाएगी, यह लाभार्थी दी गई तारीख में टीके के लिए पात्र हैं, इनकी बुकिंग कंप्लीट है।

यदि किसी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन हो जाता है, परंतु उसे सत्र स्थल का नाम, वैक्सीन का नाम, समय नहीं मिल पाता है, मतलब उनकी टीकाकरण सत्र में बुकिंग नहीं हुई है, ऐसे लाभार्थी को आगामी तारीखों में बुकिंग के लिए प्रयास करते रहना चाहिए, दिए गए समय में, प्रातः काल सुबह 9:00 am से 11:00 am के बीच में (1 दिन पूर्व)।

कंप्लीट संदेश =लाभार्थी का नाम,दिनांक,सत्र स्थान का नाम, वैक्सीन का नाम, दिया गया समय स्लॉट , यह संदेश लाभार्थी से प्राप्त होने के बाद में ही, लाभार्थी सत्र स्थल में कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र में पात्र हैं, मतलब बुकिंग कंप्लीट है।

कोविड-19 टीकाकरण के सत्र सोमवार, बुधवार ,गुरुवार,और शनिवार के दिन टीकाकरण आयोजित किए जाएंगे।

रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।

12 मई 2021 को,जिला सिवनी में 18 साल से 44 साल आयु वर्ग वाले लाभार्थियों के लिए जिला सिवनी में 3 जगह सत्र ऑनलाइन पूर्व रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं,

  1. स्वास्थ्य मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी, गांधी भवन के पास में,
  2. शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल, छिंदवाड़ा चौक ,सिवनी,
  3. शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन।

12 मई 2021 को इन तीन जगह में आयोजित सत्र की बुकिंग फुल हो चुकी है।

शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि जिला सिवनी में,
भारत सरकार के द्वारा एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कोविड-19 की वैक्सीन प्रदान की जा रही है। 18 साल से 44 आयु वर्ग लाभार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की गई, कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को भारत सरकार के द्वारा दी गई, कोविड-19 की वैक्सिंन लगाई जा रही है। भारत सरकार के द्वारा प्राप्त (45 वर्ष से अधिक आयु वाले के लिए) कोवीशील्ड + को वैक्सीन के 9440 डोज सिवनी जिले के पास हैं,

मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त 18 हाल से 44 आयु वर्ग वाले के लिए , को वैक्सीन + कोवीशील्ड के 1910 डोज जिला सिवनी के पास है,

प्रदेश स्तर से दिए गए निर्देश अनुसार सत्र आयोजित किए जा रहे हैं,
एवं पूर्व online पंजीयन पश्चात स्लॉट बुकिंग के माध्यम से 18 साल से 44 साल वाले लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके दिए गए सत्र स्थलों में लगाए जा रहे हैं। इसके लिए लखनादौन में गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सिवनी शहरी में बड़ा मिशन स्कूल व तिलक स्कूल एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले के प्रथम एवं सेकंड दोज एवं हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के सेकंड डोज जिला सिवनी के समस्त विकासखंड के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ,प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं सब हेल्थ सेंटर , सरकारी स्कूल भवन, पंचायत भवन में एवं सिवनी शहरी क्षेत्र के शासकीय सुभाष की स्कूल बस स्टैंड परिसर, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल भैरोगंज, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कार्यालय आयुष अधिकारी भवन अस्पताल परिसर में लगाए जा रहे हैं

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें।                                                                           — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *