क्राइम सिवनी स्वास्थ्य

बंडोल : पति-पत्नी का झगड़ा, जहर से बिगड़ती हालत पर डायल100 ने बचाई जान, नहीं तो,,,

सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दुकली में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में दुखी व आक्रोशित पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया। जिसकी सूचना बंडोल थाना को मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने तत्काल डायल हंड्रेड को महिला की मदद के लिए भेजा। जहां मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल के कारण समय पर महिला का उपचार हो सका, जिससे उसकी जान बच गई।

थाना बंडोल डायल हंड्रेड FRV 03 जिला सिवनी को इवेंट नंबर P21130004160 प्राप्त हुआ जिसमें कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान ग्राम-दुकली की सुमंत्रा पति भूरा जंघेला उम्र 40 ने पति-पत्नी के बीच विवाद होने से कोई जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। जिसकी सूचना थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर को बताने के बाद तुरंत निर्देश का पालन करते हुए डायल हंड्रेड में पदस्थ आरक्षक दीपेश रघुवंशी पायलेट विकाश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायल महिला को जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज जारी है।

यदि डायल हंड्रेड तत्काल नहीं पहुंचती महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं कराते तो महिला की मृत्यु हो सकती थी किस प्रकार आरक्षक द्वारा तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचाई गई।

ताजासमाचार न्यूज अपनों को शेयर करें।                                                                           — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *