सिवनी। मरझोर रोड स्थित पैराडाईज लॉन में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन गुरुवार से आचार्य श्री हितेन्द्र पाण्डेय जी (मातृधाम) काशी वाले के मुखारबिंद से किया जा रहा है।
कथा आयोजक उषा दुबे, दिवेश-महिमा तिवारी, अरविंद – माधुरी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को स्थापना, कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ होगी।
वहीं शुक्रवार को कर्दम, कपिल एवं सती उपाख्यान, शनिवार को समुद्र मंथन, प्रहलाद एवं अजामिल उपाख्यान, रविवार को श्री राम एवं कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई जाएगी।
वहीं सोमवार माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, मंगलवार को महारास एवं रुक्मणी विवाह की कथा, बुधवार को स्यमंतक मणि की कथा एवं सुदामा चरित्र के साथ कथा विश्राम लेगी। इसके साथ ही गुरुवार हवन पूर्णाहूति एवं विसर्जन, महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

