Breaking
18 Dec 2025, Thu

सिवनी। ग्राम चमारीखुर्द, तहसील व थाना छपारा, जिला सिवनी म०प्र० के निवासी है जो पेशे से मजदूर वर्ग के है। हमारे ग्राम में विगत कई माह से शासकीय ठेके की शराब दुकान की शराब ग्राम चमारी में लाकर अवैध रूप से विक्रय की जाती है। जो एक मात्र स्थान पर बल्कि 11-12 प्रायवेट दुकानदारों के द्वारा अपनी अन्य किस्म की दुकान में रखकर बेची जाती है। गाँव में असानी से शराब की उपलब्धता के कारण ग्राम के पुरूष वर्ग अधिकाधिक मात्रा में शराब का उपयोग कर रहे है जिससे हमारे घर गृहस्वी व बच्चों के पालन पोषण पर विपरीत असर पड़ रहा है। और हम सभी महिलाओं का जीना दूभर हो गया है।

ग्राम की महिलाओं ने  जिन दुकानों में शराब विक्रय की जाती है उनके समक्ष सामूहिक रूप से एकत्रित होकर शराब विक्रय न किये जाने का निवेदन किया था और अवैध शराब के विक्री को गाँव में बंद किये जाने हेतु अपनी शर्तो संबंधित दुकानदारों के समक्ष रखी थी किन्तु संबंधित दुकानदारों के द्वारा शराब माफियाओं को सूचना देकर मौके पर पुलिस बुलवाकर प्रताड़ित किया था और आज भी ग्राम चमारी में अवैध रूप से शराब का विक्रय लगातार रूप से किया जा रहा है।

इतना ही नहीं इन अवैध शराब विक्रेताओं ने शराब माफियाओं से मिलकर पुलिस के माध्यम से भी हम लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करवा दिया है। जिसकी सूचना थाना छपारा से दिनाँक 03/12/2025 को नोटिस के माध्यम से हमे सूचना प्राप्त हुई है।

हम सभी हस्ताक्षरकर्ता शराब माफियाओं के कहने पर की गई इस अवैध कार्यवाही पर विरोध करते है और इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपसे मांग करते है कि ग्राम चमारीखुर्द में अवैध शराब विक्रय को हमेशा के लिये बंद किया जावे तथा हमारे विरूद्ध गलत तरीके से दर्ज आपराधिक मामले को वापस लिया जावे। अन्यथा की दशा में हमें गंभीर उग्र आंदोलन करने हेतु विवश होना पड़ेगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *