Breaking
18 Dec 2025, Thu

कुरई में एक बार फिर हुआ प्लेन क्रेस

सिवनी। कुरई में सोमवार को एक बार फिर प्लेन क्रेस हुआ।  इस बार तो बिजली के 33 केवी हाई टेंशन लाइन से टकराया।

कुरई के सुकतरा स्थित में स्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड में एक बार फिर दिल दहला देने वाली लापरवाही सामने आई है। रेड बर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे 33 केवी हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई लाइन से टकरा गया। जोरदार आवाज के साथ विमान नीचे गिरता नज़र आया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बेहद बड़ा हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों के अनुसार, उड़ान अभ्यास के दौरान विमान अचानक नियंत्रण खोकर हाई वोल्टेज लाइन के बिल्कुल करीब पहुंच गया और पंख विद्युत लाइन से टकरा गए। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि चिंगारियां भी दिखाई दीं और कुछ ही सेकंड के लिए माहौल दहशत भरा हो गया।

पहले भी दो बार पलट चुके हैं ट्रेनिंग विमान – स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी दो बार ट्रेनिंग विमान रनवे पर दौड़ते हुए पलट चुके हैं। इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन और कंपनी की ओर से कोई ठोस सुधारात्मक कदम न उठाया जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।

लोगों का कहना है कि एयर स्ट्रिप के आसपास सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर लगातार ट्रेनिंग उड़ानें कराई जा रही हैं। 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन के इतने नज़दीक विमान संचालन करना किसी भी समय बड़ी त्रासदी को जन्म दे सकता है।

“किस्मत से बचा बड़ा हादसा” – ग्रामीण – ग्राम सुकतरा के निवासियों ने बताया कि यदि विमान का संपर्क कुछ और सेकंड हाई वोल्टेज लाइन से बना रहता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी। न सिर्फ प्रशिक्षु पायलट की जान खतरे में पड़ती, बल्कि पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चरमरा सकती थी।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से एयर स्ट्रिप की सुरक्षा और संचालन प्रणाली की तत्काल उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

संभावित बड़ी दुर्घटना ने उठाए सुरक्षा पर सवाल – लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए यह साफ है कि मेंस्को ऐयरो स्पेस लिमिटेड और संचालित ट्रेनिंग कंपनियों द्वारा सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है।
यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो यह लापरवाही भविष्य में किसी बड़े जनहानि वाले हादसे का कारण बन सकती है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *