पी जी कालेज सिवनी में विश्व एड्स दिवस समापन समारोह
सिवनी। विश्व एड्स दिवस में संस्था मारुति नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों ने पी जी कालेज में सुबह रंगोली एवम
वाद विवाद प्रतियोगिता पोस्टर पदर्शन एवम प्रतियोगिता में भाग लिया यह प्रोग्राम पी जी कालेज के ऑडिटोरियम हाल में रखा गया था। जिसमे शासकीय व अशासकीय कालेज के स्टूडेंट्स काफी सँख्या में मौजूद थे। जिन्हें मारुति नर्सिंग कालेज सिवनी के स्टूडेंट्स ने भाषण रंगोली व पोस्टर द्वारा एड्स जो संक्रमित बीमारी है उससे बचने और सावधानी के सुझाव व जानकारी दी।
पीजी कालेज प्राचार्य एवं कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने बहुत सराहना की और इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी संस्था के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस प्रोग्राम में जिला अस्पताल के एड्स विभाग के अशोक गोवँशी जी जयज काकोडिया जी और मारुति नर्सिंग टीचिंग स्टॉफ एवम प्रिंसिपल रंजना मेडम और मारूति नर्सिंग कालेज के डायरेक्टर सुनील मिश्रा एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवम सभी का योगदान इसमे सरहानीय रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

