छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ विश्वविद्यालय स्तरीय 41 वाॅं युवा उत्सव
सिवनी। पूरे मध्यप्रदेश में वर्ष 1985 से निरंतर आयोजित हो रहा उच्च शिक्षा विभाग का युवा उत्सव इस वर्ष भी विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार तरीके से संपन्न हुआ. राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा में भारतीय ज्ञान परंपरा की थीम पर आधारित त्रि-दिवसीय युवा उत्सव में सिवनी जिले के युवा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.
विश्वविद्यालय स्तरीय 41 वें युवा उत्सव में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल रहीं पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस की प्राध्यापक डाॅ सविता मसीह ने बताया कि लगभग 21 विधाओं में सिवनी जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के लगभग 50 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और स्पोर्ट्स ऑफिसर केसी राउर ने बताया कि 41 वें विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव में सिवनी जिले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने गायन, माईम, स्किट , लोकनृत्य और नाटक में अपने भाव विभोर प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. सिवनी जिले की हर एक भावपूर्ण मंचीय प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शक दीर्घा लगातार गूंजती रही. महिषासुर मर्दिनी के रूप में सुरभि रजक के एकल नृत्य (शास्त्रीय) ने समां बाॅध दिया. युवा उत्सव में 21 विधाओं में हिस्सा लेते हुए सिवनी जिले के छात्र छात्राओं ने पाॅंच विधाओं में प्रथम, आठ विधाओं में दूसरा तथा चार विधाओं में तीसरा स्थान हासिल किया. सिवनी की टीम को प्रभात रैली में तीसरा स्थान मिला।
विश्वविद्यालय स्तर पर ये रहे प्रथम विजेता – भाषण प्रतियोगिता – सोनाली अवधिया, पीजी काॅलेज, सिवनी
एकल गायन (सुगम) प्रतियोगिता – दुर्गेश सनोडिया, पीजी काॅलेज, सिवनी
स्पाॅट पेंटिंग – महिमा काठोले, पीजी काॅलेज, सिवनी
कार्टून प्रतियोगिता – आशुतोष कश्यप, लाॅ काॅलेज, सिवनी
समूह नृत्य प्रतियोगिता – आकांक्षा पुसाम एवं साथी, शासकीय काॅलेज , लखनादौन
विश्वविद्यालय स्तर के प्रथम विजेताओं को अब राज्य स्तर पर सिवनी सहित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग, नोडल अधिकारी डाॅ सविता मसीह एवं युवा उत्सव कोर कमेटी के डॉ. श्यामसिंह राहंगडाले, डॉ. रामकुमार नायक और डॉ राकेश चौरासे ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर सिवनी जिला एवं छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने की शुभकामनाएँ दी हैं।
इनकी रही ख़ास भूमिका – विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों की तैयारी कराने एवं मार्गदर्शन देने में
रूपांकन विधा प्रभारी डॉ. लीडिया कुमरे, सांगीतिक विधा प्रभारी डॉ हर्षा डहेरिया, साहित्यिक विधा प्रभारी प्रो. सत्येन्द्र शेन्डे, सांस्कृतिक विधा प्रभारी प्रो रचना राय, डॉ राकेश चौरासे, डाॅ मनोज टेंभरे, प्रो. पंकज शेन्डे, प्रो. प्रीति सिरसाम सहित कॉलेज स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

