कोरोना काल में भी बोरदई सोसायटी से नहीं मिल रहा अनाज, कलेक्टर से की शिकायत

सिवनी। ग्राम बोरदई स्थित दलित सहयोग शासकीय- उचित मूल्य दुकान में अनियमितताओ की शिकायत ग्रामवासियों, हितग्राहियों ने कलेक्टर से की है।

ग्रामवासियों में कमल चौधरी, नानो मरार, महेंद्र सिंह, राकेश विश्वकर्मा, जहीर खान, रफीक, द्रौपदी, धर्मेंद्र, सावित्री, राम, सफीक खान चेतीबाई, यस कुमरे, शाश्वत कुवैती आदि ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वे कहीं काम से आ जा भी नहीं पा रहे हैं। वही घर में अनाज नहीं होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब वे अनाज लेने दलित सहयोग आपूर्ति सहकारी समिति मर्यादित शासकीय उचित मूल्य दुकान बोरदई में अनाज लेने जाते हैं तो उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है। वही पीड़ित युसूफ खान, सफीक, रामप्रसाद, आसिफ अभी आदि ने बताया कि उन्हें पिछले 2 माह का अनाज नहीं मिला है जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामवासियों ने बताया कि हॉकर द्वारा पिछले 2 महीने से अनेक लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। हॉकर और तोलने वाले कर्मचारी द्वारा ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। साथ ही पिछले माह का राशन ना देकर ब्लैक किए जाने का आरोप ग्रामवासियों हितग्राहियों ने लगाया है। पीड़ितों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए शीघ्र ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *