Breaking
25 Nov 2025, Tue

लखनादौन में विशाल स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को

सिवनी। शासकीय सिविल हॉस्पिटल लखनादौन में विशाल स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार 25 नवम्बर को होगा।

वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक ,रक्तवीर,मातृशक्ति, मीडिया साथी,युवा शक्ति ,समाजसेवी आप सभी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर कार्यक्रम को सफल बनाने की मांग की गई है।

रक्तदान महादान जीवनदान ,रक्त का कोई विकल्प नहीं इसलिए रक्तदान जरूरी ,विशेष रूप से लखनादौन घंसौर धनोरा की गर्भवती महिलाएं जो गंभीर एनीमिक होती है उन्हें ब्लड स्टोरेज यूनिट से बिना बदले उपलब्धता में उपलब्ध होता है।

अधिक मात्रा में उपलब्ध होने पर सामान्य मरीज को भी ब्लड दिया जाता है। आपका एक यूनिट ब्लड जीवन बचाता है। 300 Ml ब्लड एक बार में निकलता है ना कोई कमजोरी ना कोई परेशानी ,आसान प्रक्रिया है ,हमे 60 वर्ष की आयु तक यदि स्वस्थ है तो रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने के अनेक फायदे है। रक्तदान करने के बाद जो आनंद की अनुभूति होती है वह अकल्पनीय है। यह प्रक्रिया 2 से 5 मिनट्स की है।


रक्तदान पुण्य कार्य है। अपने खून के से किसी की जिंदगी बचे इससे बढ़कर कुछ नहीं। एक बार रक्तदान करने अवश्य आएं। साथ में दोस्तों को भी प्रेरित करें। स्थान सिविल हॉस्पिटल लखनादौन। समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
आयोजक – ब्लड स्टोरेज यूनिट, सिविल हॉस्पिटल लखनादौन।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *