Breaking
25 Nov 2025, Tue

साइकिल सवार बच्चों को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा

सिवनी। नगर में अव्यवस्थित यातायात हर जगह देखने को नजर आ रहा है। सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रैक्टर, छोटे बड़े वाहन व सड़क किनारे रेत, गिट्टी, आदि बिल्डिंग मटेरियल समान पड़े रहने से मार्ग भी संकीर्ण हो रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। शनिवार को दोपहर 12:30 बड़े मिशन स्कूल की कॉम्प्लेक्स दुकानों के सामने एक साइकिल पर सवार दो बच्चे को बचाने के चक्कर में एक ऑटो रिक्शा वाहन पलट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर जनपद पंचायत व बीएसएनएल कार्यालय के बीच की छड़ी वाले रास्ते में एक ऑटो क्रमांक MP 28 R 2797 बच्चों को बचाने के चक्कर में पलट गया। ऑटो चालक के सिर में चोट आई। व ऑटो में लगा कांच पूरी तरह टूट गया। आसपास के लोगों ने बताया कि साइकिल में दो बच्चे कचहरी चौक से गणेश मंदिर दिशा की ओर जा रहे थे। साइकिल चला रहा बच्चा अचानक गलत दिशा की ओर साइकिल ले जाने लगा। पीछे से आ रहा ऑटो टक्कर को बचाने के चक्कर में अपने वाहन को दाहिनी तरफ मोड़ दिया जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया और एक बड़ी दुर्घटना होते बच गई।

चौड़ी सड़क भी अतिक्रमण की चपेट में – नागरिकों ने बताया कि इन दोनों सड़क का चौड़ीकरण कार्य तो कर दिया गया है लेकिन सड़क के दोनों तरफ खुली दुकानों में रखे सामान को सड़क तक रखे जाने की प्रथा समाप्त नहीं हुई है। इसके साथ ही दुकानदार द्वारा अपने सामान को दुकान के काफी बाहर तक रखा जाता है। जिसके कारण सड़क संकीर्ण हो रही है और यही दुर्घटना का कारण बन रहा है। वही व्यस्ततम सड़क के किनारे बिल्डिंग मटेरियल सामग्री रेट, गिट्टी को रखे जाने और उसको वहां से उठाने में ट्रैक्टर खड़ा करके उठाए जाने से भी यहां से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में शिकायत किए जाने के बाद ही कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नागरिकों ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *