Breaking
25 Nov 2025, Tue

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क जेईई-नीट कोचिंग आज से शुरू

सिवनी। कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क जेईई और नीट तैयारी कक्षा का शुभारंभ शुक्रवार सुबह लगभग 10.45 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में कलेक्टर शीतला पटले की मौजूदगी में किया गया।

इस मौके पर कलेक्टर शीतल पटले ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना एक नया रास्ता खोलें, फेलियर को कभी एंड पॉइंट नहीं मानना चाहिए। हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ताकत लगा देना चाहिए इससे आपको जो उपलब्धि मिलती है वह उपलब्धि सिर्फ आप तक सीमित नहीं रहती बल्कि इससे सब का सम्मान बढ़ता है। आपने कुछ भी बनने का अपना एक लक्ष्य निर्धारित किया है तो निश्चित रूप से आप कुछ ना कुछ जरूर बनेंगे।

उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश गौतम ने कहा कि आज एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। यह जरूरतमंद बच्चों, गरीब बच्चों के लिए है। ऐसे बच्चों के लिए है जो पढ़ना तो चाहते हैं पर उनके पास संसाधन उपलब्ध नहीं है। आर्थिक समस्या है। पारिवारिक समस्या है। ऐसे बच्चों तक कैसे यह शिक्षा कैसे पहुंचे। पहले में सोच रहा था केवल सब्जेक्ट टीचिंग के बारे में की स्कूलों में सभी विषयों के टीचर नहीं होते हैं। कही अंग्रेजी नहीं है, कहीं हिंदी नहीं है, कहीं गणित तो कहीं भौतिक नहीं है। तो उनकी टीचिंग कैसे कराई जाए। जरूरतमंद बच्चों को हम यह कोचिंग पहुंचाएं और शाला के शिक्षक ही इनको पढ़ायेगे। हमारे शाला के सभी शिक्षक तैयार है इसको पढ़ने के लिए।

शुभारंभ कार्यक्रम के बाद कोचिंग का सीधा प्रसारण यूट्यूब लाइव के माध्यम से जिले के सभी विद्यालयों तक पहुँचा। उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक कोचिंग कक्षाएँ संचालित करेंगे।

लाइव प्रसारण विद्यालय के स्टूडियो कक्ष से किया गया। इससे जिले के दूर-दराज के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। प्राचार्य से महेश गौतम ने बताया कि यह पहल उन होनहार विद्यार्थियों के लिए है, जो आर्थिक या अन्य कारणों कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते। कोचिंग में विद्यार्थियों को इंदौर के एक संस्थान का निःशुल्क शैक्षणिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रतिदिन एक घंटे की कक्षा – नियमित कक्षाएँ प्रतिदिन सायं 3.45 से 4.45 बजे तक एक घंटे संचालित होंगी। विद्यार्थियों की तैयारी परखने के लिए जेईई और नीट के अनुरूप ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

जिले के सभी विद्यालय जुड़े – शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के सभी प्राचार्य सिस्को वेबेक्स के माध्यम से जुड़ें और अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को कक्षाओं में लगे टीवी पर यूट्यूब लाइव से जोड़ें। अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकेंगे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *