सिवनी/छपारा। 1 नवंबर 2025 को बैनगंगा तट छपारा में स्थित सिवनी जिले का प्रसिद्ध भगवान लक्ष्मी नारायण गोल्डन टेंपल में भगवान शालिग्राम जी एवं तुलसी माता का विवाह ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पावन अभिषेक अर्चन मंदिर ट्रस्टी परिवार के शिवकुमार शिवहरे अशोक शिवहरे विनोद शिवहरे ने सपत्नीक भगवान का पूजन अर्चन किया इस अवसर पर गोल्डन टेंपल धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों के साथ ही छपारा नगर के गणमान्य नागरिक धार्मिक बंधु उपस्थित थे भव्य आकर्षक आतिशबाजी से आसमान भी जगमगा उठा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ज्ञात होवे कि उक्त मंदिर का निर्माण स्व देवलाल सत्यभामा शिवहरे जी की पुण्य स्मृति में छपारा के शिवहरे परिवार वैभव लक्ष्मी ग्रुप द्वारा कराया गया है। जहां वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और मंदिर की ख्याति जिले ही नहीं अपितु अन्य जिले में भी है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तों का तातां लगा रहता है।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

