प्लेयर ऑफ़ द मैच बने तिलक वर्मा

सिवनी। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की स्लो बॉलिंग का दंड मिला और रात 12 बजे के बाद मैच खिंच जाने पर फील्डिंग में खिलाड़ियों को अंदर रखने की बात एम्पायर ने दिया तो भारत ने भी कई बदला ले लिया। भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीत लिया। भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया और 20 ओवर से पहले पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया और वही भारत में भी पूरा 20 ओवर न खेल के दो गेंद शेष रहते ही पाकिस्तान को पटकनी दे डाली और एशिया कप अपनी झोली में ले आया। तिलक वर्मा ने विजय का तिलक लगाते हुए जीत दिलाई। इस जीत पर सिवनी में नागरिकों ने जम कर खुशियां मनाई और पटाखे फोडे।

पीसीबी प्रमुख से ट्राफी लेने भारत ने किया इनकार – जीत के बाद ट्राफी वितरण में काफी विलम्ब हुआ। इसके पीछे कारण ये भी माना गया कि खिलाड़ियों ने कहा था कि भारत के खिलाड़ी  मोहसिन नकवी के हाथों हम ट्रॉफी नही लेंगे। इसलिए प्रेजेंटेशन सेरेमनी में देरी हुई। जीत के बाद एक घण्टे से अधिक समय बीत गया था ओर ट्राफी भारत के खिलाड़ियों ने नही लिए।

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, तिलक वर्मा ने फिफ्टी लगाई। कुलदीप को 4 विकेट भारत ने एशिया कप जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने 9वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।

रविवार को 147 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर हासिल कर लिया। रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

एशिया कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत पर जहां फैंस झूम उठे, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर जश्न मनाया।

इस बीच, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी जीत का जश्न मनाते हुए ऐसा पोस्ट किया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर पर मजेदार तंज कस दिया।

दरअसल, हाल ही में एक शो के दौरान शोएब अख्तर ने भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लेने की बजाय गलती से अभिषेक बच्चन कह दिया था। उस वक्त अभिषेक बच्चन ने भी मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल किया था। अब इस पूरे मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन भी कूद पड़े और भारत की जीत के बहाने शोएब को मजेदार ढंग से ट्रोल कर दिया।

अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत के तुरंत बाद एक्स (Twitter) पर लिखा – ‘जीत गए। ‘अभिषेक बच्चन’ ने बढ़िया खेला। उधर जुबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए लड़खड़ा दिया दुश्मन को। बोलती बंद। जय हिंद, जय भारत, जय मां दुर्गा।’

उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी खूब मजे लिए।

बता दें, शोएब अख्तर की गलती पर अभिषेक बच्चन ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा था – ‘सर, पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं, मत सोचिए कि मैं यह मैनेज कर पाऊंगा। क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।’ उनका यह मजाकिया जवाब भी फैंस को खूब पसंद आया था। अब पिता अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने ट्रोलिंग का तड़का और बढ़ा दिया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *