सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों की प्रतिभागिया बैठक सम्पन्न

सिवनी। सांसद खेल महोत्सव – 2025 के आयोजन के संबंध में लोकसभा क्षेत्र बालाघाट-सिवनी के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बरघाट के विकासखंड बरघाट में खिलाड़ियों की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 26.09.2025 को मान. श्रीमती आभा जितेन्द्र राहंगडाले, अध्यक्ष जनपद पंचायत बरघाट की अध्यक्षता में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, बरघाट में दोपहर 12ः00 बजे से बैठक आयोजिजत की गई।

उक्त आयोजित बैठक में खिलाड़ियों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराये जाने हेतु बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय महाविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च.मा.विद्यालय, आई.टी.आई. के समस्त प्राचार्यों को श्री संदीप श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग बरघाट के द्वारा खिलाड़ियों के सांसद खेल में प्रतिभागिता के लिये आवश्यक रुप से आॅन लाईन पंजीयन कराये जाने के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई एवं अधिक से अधिक आन लाईन पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार श्रीमती आभा जितेन्द्र राहंगडाले, अध्यक्ष जनपद पंचायत बरघाट,  हेमंत राहंगडाले मंडल अध्यक्ष बरघाट,  विवेक बिसेन सांसद  की ओर से विधानसभा बरघाट के प्रभारी ने भी सभी उपस्थित प्राचार्य एवं खेल शिक्षक/प्रभारी को अधिक से अधिक आन लाईन पंजीयन कराये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित कराया।

श्रीमती मनु धुर्वे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी के द्वारा सांसद खेल महोत्सव के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदाय करते हुये बताया कि कबड्डी में विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी जबकि शेष अन्य 9 खेल हाॅकी, वालीबाॅल, फुटबाॅल्, रस्साकसी, शतरंज, कराते, एथलेटिक्स, कुश्ती, एवं बैडमिंटन में विधानसभा स्तर पर खिलाड़ियों का केवल चयन ट्रायल आयोजित कराया जावेगा। आवश्यकतानुसार क्लस्टर बनाकर भी प्रतियोगिता आयोजन अथवा चयन ट्रायल कराया जा सकता है।

विकासखंड बरघाट में कुश्ती तथा फुटबाॅल स्टेडियम सिवनी में लोकसभा स्तीय प्रतियोगिता होना प्रस्तावित है। पूर्व में आन लाईन पंजीयन की तिथि 20 सिंतबर निर्धारित थी , जिसे बढ़ाकर 02 अक्टूबर कर दिया गया है। बैठक के दौरान उपस्थित प्राचार्य एवं खेल शिक्षकों ने अपने सुझाव रखें । जिन्हें सांसद  तक प्रेषित किये जाने का आश्वासन जिला खेल अधिकारी  द्वारा दिया गया। बैठक में उपस्थित  जितेन्द्र राहंगडाले, प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत बरघाट ने भी पंचायत स्तर से खिलाड़ियों आन लाईन पंजीयन कराये जाने में आवश्यक सहयोग प्रदाय करने हेतु भरोसा दिलाया तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

विवेक बिसेन ने भी खिलाड़ियों के आयु सीमा 15 से 35 वर्ष निर्धारित है, इस हेतु प्रतिभागी की जन्मतिथि 01.01.1991 से 31.12.2010 के मध्य होना चाहिये, ऐसी जानकारी प्रदाय की।  हेंमत राहंगडाले जी ने भी प्रत्येक पंचायत स्तर पर आन लाईन पंजीयन हेतु स्केनर/वेबसाईट लिंक पोस्टर/फ्लेक्स के रुप में लगाया जाना प्रस्तावित किया, जिससे प्रत्येक पंचायत स्तर का युवा स्वयं अपना आन लाईन पंजीयन कर सकें। आयोजित बैठक में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, खेल शिक्षक/खेल प्रभारी, रुचि राहींगडाले, ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड बरघाट आदि उपस्थित रहें। बैठक के अंत में श्री संदीप श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *