केवलारी के खेररांझी में लगी भीषण आग, 2 मकान जले

सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव खैररांझी के मकानों में शनिवार की शाम लगभग 4 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने में लगभग ढाई घंटे से भी अधिक का समय लग गया। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था तेज हवा चलने के कारण लोग और भी ज्यादा भयभीत नजर आए। आग लगने से पूरा मकान धू-धू कर जल कर राख हो गया। वहीं तेज हवा के चलने से आग की लपटें दूसरे मकान में भी पहुंची। यह गनीमत रही कि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ।
आग की सूचना ग्रामवासियों ने तत्काल फायर बिग्रेड को दी। जहां समीपस्थ पड़ोसी जिला मंडला के विकासखण्ड नैनपुर से व पलारी से एक-एक फायर बिग्रेड पहुंची। जिससे आग पर काबू पाया गया।
गांव खैरलांजी निवासी रवि शंकर विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खैरलांजी में शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास भगवान सिंह राजपूत के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिससे आग से मकान पूरा धू-धू कर जलने लगा। वही मकान के पीछे बंधे जानवरों को लोगों ने किसी तरीके से वहां से अलग कर भगाया। साथ ही अपने-अपने प्रयासों से लोग आग बुझाने में जुट गए। व फायर बिग्रेड बुलाने के लिए समीपस्थ विकासखंड नैनपुर व विकासखण्ड केवलारी के गांव पलारी से फायर बिग्रेड बुलाए जाने की सूचना दी। जिस पर मौके पर नैनपुर और पलारी से कुल 2 फायर बिग्रेड पहुंची। हालाकी फायर बिग्रेड आते तक भगवान सिंह राजपूत का पूरा मकान जलकर राख हो गया। साथ ही एक अन्य राघवेंद्र राजपूत का मकान भी आग की चपेट में आ चुका था। जिसे लोगों के प्रयासों से बुझाने में लोक सफल रहे।
हालांकि फायर बिग्रेड के पहुंचने तक भगवान सिंह-अशोक राजपूत का एक मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गए।
गांव में आगजनी से गाय का चारा, भूषा, पैरा की खारिया व मकान तथा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। आग बुझाने में गांव के अधिकांश लोगों का सहयोग रहा। जिसमें मुख्य रूप से रामदयाल पंचेश्वर, अमित राजपूत, हनुमान राजपूत, कान्हा राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, अरविंद राजपूत, लोखनाथ राजपूत, अभिषेक राजपूत, शिवम खंडेलवाल आदि के सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *