सिवनी। फरियादी इमरान अंसारी निवासी बाजार चौक रोड़ भोमा ने इस आशय की रिपोर्ट किया कि वह अपने परिवार सहित दिनांक 09.09.2025 को घर में ताला लगाकर अपने साढू के बीसवें के कार्यक्रम में भीमगढ़ चला गया था
। दोपहर करीब 03.30 बजे वापस आकर देखा तो सामने दरवाजे का ताला टूटा था, अंदर का सामान बिखरा पड़ा था तथा आलमारी में रखे पत्नी व सास के जेवर और नगद रूपये नहीं थे
। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने – चांदी के जेवर तथा नगद 25000/- रूपये चोरी कर ले गया है।
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा घटनास्थल का एफ.एस.एल. के माध्यम से बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किया गया
। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर माल बरामदगी के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवम एसडीओ
पी केवलारी आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कान्हीवाड़ा की टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण की विवेचना में आये तकनीकि साक्ष्य के आधार पर दिनांक 18.09.2025 को संदेही अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, आमिर खान पिता सफिक खान उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक वार्ड बुधवारी बाजार सिवनी एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष विधिवत पूछताछ की गई। बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त तीनों ने फरियादी इमरान अंसारी के घर में घुसकर आलमारी तोड़कर सोने व चांदी के गहने तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार कर कुछ सोने के गहने हड्डी गोदाम कालोनी के पीछे की तरफ खाली जगह पर छिपाकर रखना व चलकर बरामद करा देना बताये तथा शेष माल एक अन्य आरोपी को देना स्वीकार किया है।
उक्त तीनों संदेहियों की सूचना के आधार पर उनके कब्जे से एक सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र मय पेंडल के, 20 नग सोने की मणी, एक एप्पल आईफोन, नगद 4000/- रूपये कुल मशरूका लगभग 1,30,000/- रूपये(एक लाख तीस हजार रूपये) जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली है । आरोपीगण एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
नाम व पता आरोपीगण – अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी थाना कोतवाली सिवनी, आमिर खान पिता सफिक खान उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक वार्ड बुधवारी बाजार सिवनी थाना कोतवाली सिवनी एवं अन्य 01
जप्त मशरूका – 1. एक सोने की अंगूठी, 2. एक सोने का मंगलसूत्र मय पेंडल के, 3. 20 नग सोने की मणी, 4.नगद 4000/- रूपये कुल मशरूका लगभग 1,30,000/- रूपये(एक लाख साठ हजार रूपये)
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा, उप निरीक्षक बलवंत सिंह, सउनि संजय कुमार यादव, प्र.आर. नंदूलाल उइके, प्र.आर. सत्यकुमार इनवाती, प्र.आर. फूलवंत धुर्वे, आर. शिवकुमार करपे, आर. गौरीशंकर परते, आर. धर्मेन्द्र धुर्वे, आर. सुरेश चौहान, आर. गजेन्द्र समरिते, आर. देवेन्द्र मर्रापा, आर. हिमान्चल की सराहनीय भूमिका रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।