सिवनी। विकासखंड बरघाट के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामी में गुरुवार को पालक शिक्षक संघ की बैठक के साथ ही त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई जिस पर स्कूल में कक्षा 9वी से 12वीं तक में आयोजित त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के विषय में शिक्षक ने गांव से पहुंचे बालको को बताया इसके साथ ही स्कूल में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दें दी गई। साथ ही आगामी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को किस प्रकार से तैयारी करनी है साथ ही विद्यार्थी स्कूल नियमित रूप से आए इसके लिए फलों से भी बात रखी गई।
स्कूल में पदस्थ बीआर वासनिक ने त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षाएं करते हुए पालकों को बताया साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
इस मौके पर पालकगणों में शैलेंद्र साहू, रामकिशोर मेश्राम, स्कूल के प्राचार्य एमएल तेकाम, आर एस चौधरी, जी आर इनवाती, जितेंद्र राने, दिनेश सनोडिया, सीपी राहंगडाले, दिनेश सनोडिया, एस के धुर्वे, आरके गुप्ता, सुश्री एच परते, जे आर वैध, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, दिवेश कुमार कुंजम, हिरदेराम पारधी, कृति मालवी, ललित चौधरी, पी ठाकुर, चित्र रेखा बिसेन, आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।
इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला छपारा में गुरुवार को दोपहर बरघाट सीईओ मैडम भी जांच में पहुँची। स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती अनिता पारधी ने बताया कि आज अधिकारी ने एमडीएम देखा, स्कूल स्टाफ़ में सभी मौजूद मिले। पीने के पानी की व्यवस्था देखी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।