सिवनी। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के आदेशनुसार तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वावधान में 27.08.25 को
उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास लखनादौन जिला सिवनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में श्री संतोष कुमार राय पीएलवी के द्वारा मंच का संचालन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में श्री ललित कुमार झा, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन/जिला न्यायाधीश लखनादौन के द्वारा भारत का संविधान के बारे में जानकारी देते हुए कहां की हमारा संविधान किस आधार पर बना कैसे बना एवं आजाद कैसे हुआ तथा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम एवं बच्चों से होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें सजक किया गया तथा आगे के लक्ष्य के बारे में उन्हें पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही लखनादौन में हो रहे पॉक्सो के बढ़ते प्रकरणों में उन्हें किस प्रकार से रोका जाए इस संबंध में विधि अनुसार जानकारी प्रदान की गई।
श्री पुरुषोत्तम डहरिया अधीक्षक उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास लखनादौन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। लखनादौन थाने से श्री गोपाल प्रसाद उनके सैनिक उपस्थित रहे। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में विधिक सेवा के कर्मचारी संजय उइके, श्री गोपाल प्रसाद उइके सैनिक
पी एल वी श्री संतोष कुमार राय श्री नितेश सोनी पीएलवी विधिक सेवा समिति लखनादौन उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।