मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम का होगा आयोजन

सिवनी। मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय शाखा के आवाहन पर मध्य प्रदेश के 5 लाख विद्यालय में 1 सितंबर 2025 को मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान की गई है।

इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा विगत दिवस प्रान्त अध्यक्ष डॉ छतरवीर सिंह राठौड़ के साथ भोपाल में किया गया तथा प्रदेश की समस्त संस्था प्रधानों से अपील की गई कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रात प्रार्थना स्थल पर अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाए तथा अपने विद्यालय की उपलब्धि तथा अनुशासन की जानकारी बच्चों के बीच बताई जाए इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन सिवनी जिला के भी समस्त विद्यालयों में किया जा रहा है मध्य प्रदेश शिक्षक संघ समस्त संस्था प्रधानों से यह अपील करता है कि 1 सितंबर को अपने विद्यालय में मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान विषय का आयोजन संपन्न कराया जाए इस सेतु जिला कार्यकारिणी द्वारा समस्त विद्यालयों में पोस्टर एवं संकल्प पत्र का वितरण किया जा रहा है तथा समस्त नगर विकासखंड एवं तहसील पदाधिकारी से यह अपील की गई है कि अधिक से अधिक विद्यालयों में इस कार्यक्रम को आयोजित कर कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स एवं प्रतिवेदन जिला कार्यकारिणी को प्रेषित किया जाए।

इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अविनाश पाठक सचिव संतोष सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल पटले संगठन मंत्री अनिल शर्माएवं प्रांतीय शैक्षिक प्रकोष्ठ विजय शुक्ला द्वारा जिले के समस्त पदाधिकारी से की गई है इस पवित्र कार्य में जिले के समस्त अभिभावक एवं नागरिकों से भी अपील है कि अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *