सिवनी/केवलारी। नगर केवलारी से अर्जुनझिर रोड में ग्राम देवझिर निवासी राहुल बरमैया बाइक से अपने निजी कार्य हेतु केवलारी के तरफ आ रहा था, ग्राम कुम्भड़ा व देवझिर के बीच मोड के पास खेत के किनारे ग्राम कुम्भड़ा की सियाबाई पंद्रे अपनी बकरियां चरा रही उसी दौरान बाइक सवार राहुल ने सियाबाई को जोरदार टक्कर मारी जिससे सियाबाई की मौके में ही मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार राहुल भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नगर के थाना प्रभारी एस एस रामटेक्कर ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबत सहित घटनास्थल में पहुंच कर पहले गंभीर रूप से घायल पड़े राहुल को अपने ही पुलिस वाहन से केवलारी सिविल अस्पताल ईलाज हेतु रवाना कराया गया । तथा दुर्घटना में मृत महिला को दूसरे वाहन से केवलारी अस्पताल पहुंचाया। मामले को पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
सियाबाई पन्द्रे/ ढब्बू लाल पंद्रे kumbhda उम्र 70 वर्ष
राहुल बरमैया / राजू बरमैया उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी देवझिर , केवलारी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।