सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी शिमाला प्रसाद के द्वारा चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं एसडीओ (पी) श्रीमती नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में घंसौर पुलिस के द्वारा पूर्व में हुई चोरियों की तलाश पतारसी एवं चोरी के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दिनांक 14-15/08/25 की दरम्यानी रात्रि ग्राम डोला शासकीय माध्यमिक शाला के रसोई कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा मध्यान भोजन बनाने के बर्तन, गैस टंकी चोरी कर ले गया था।
रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर संदेही रामकिशोर उर्फ रामकुमार यादव पिता भद्दी यादव उम्र 30 साल निवासी पिपरिया थाना बरगी थाना जिला जबलपुर को दस्तयाब कर हिकमतमली से पूछताछ की गई जिसने चोरी स्वीकार करते हुये चोरी किया गया मशरूका 1. एक एल्यूमीनियम का गंजा 2. एल्यूमीनियम का ढक्कन 3. दो स्टील की परात 4. दो लोहे के चादर की टंकी 5. एक प्लास्टिक की बाल्टी 6. एक प्लास्टिक का टब 7. एक गैस टंकी जप्त की गई है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक एल.एस. झारिया, प्र.आर. 329 संतोष सिंह उइके, आर. 771 गोपाल यादव, आर. 723 लक्ष्मण उइके।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।