सिवनी। कलेक्टर सिवनी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सिवनी द्वारा लगातार कृषकों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
जिले में उर्वरक, भंडारण वितरण की कलेक्टर महोदय सिवनी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है तथा जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो इस दिशा में निरंतर वरिष्ठालय से समन्वय स्थापित कर उर्वरक की मांग की गई थी जिसके क्रम में सिवनी जिले को सिवनी रैक प्वाईंट पर दो दिन में 2283 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है। दिनांक 22-8-2025 को रैक प्वाईंट पर चंबल फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी की रैक से 688 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ वही दिनांक 23-8-2025 को कृभको फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कंपनी की रैंक से 1595 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है।
शासन के नियमानुसार जिले को प्राप्त यूरिया की मात्रा का 70 प्रतिशत सहकारी क्षेत्र में तथा 30 प्रतिशत निजी क्षेत्र में भंडारित होना है। उपसंचालक कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिला विपणन अधिकारी द्वारा समिति एवं मार्कफेड के गोदामों का चयन कर संबंधित कंपनी को रैक प्लान अनुसार उर्वरक का भंडारण करने के निर्देश दिये है। जिले को प्राप्त उक्त उर्वरक आगामी दिनों में कृषकों को वितरित होना है।
रैक प्वाईंट पर पहुंचकर किया अधिकारियों ने सत्यापन सिवनी जिले के रैक प्वाईंट में पहुंचकर उपसंचालक कृषि सुधीर कुमार धुर्वे, सहायक संचालक कृषि प्रफुल घोडेसवार एवं जिला विपणन अधिकारी के. आर. परतेती ने प्राप्त यूरिया उर्वरक का सत्यापन किया तथा संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि को एवं परिवहनकर्ता को रैक प्लान अनुसार ही समितियों में एवं मार्कफेड के गोदामों में परिवहन करने के निर्देश दिये है। अधिकारियों ने कृषक भाईयों से अपील की जाती है कि वे संतुलित मात्रा ही उर्वरकों का प्रयोग करें।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।