सिवनी। किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव डा राजकुमार सनोड़िया 15/8/2025दिन शुक्रवार को कातलबोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बच्चों को सम्मान पत्र पेन डायरी भेंट कर सभी उपस्थित जनों को आजादी की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद वे हथनापुर शासकीय पाठ शाला पहुंचकर वहां भी बच्चों को सम्मानित किया। एवं वहाँ उपस्थित के एस एस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तीरथ प्रसाद सनोडिया, उपाध्यक्ष बीरसा सनोडिया एवं अन्य साथीयों सहित स्थानीय सरपंच शंकरलाल दाहिया, रामकुमार मिश्रा, नारायण मिश्रा, ओम प्रकाश पांडे, कामता सनोडिया एवं श्रीमति प्रचार्य मैडम के कर कमालों से प्रतीक चिन्ह ,पेन,एवं सम्मान पत्र देकर कक्षा 8वी,10वी एवं 12वी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अंक प्राप्त करने वाले बेटे ,बेटियों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं पंद्रह अगस्त की शुभकामनायें दी।
बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बच्चों की कला कृति की सभी उपस्थित जनों ने सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्य विषयों में की गई चर्चा – इसके उपरांत ग्राम पिपरिया पहुँच कर ग्रामीण जनों की आप बीती सुनी लोगों नें खाड्ड ,दवाओं की मारामारी ,अमानक खाड्ड ,गांव में बंदरों का प्रकोप एवं खेतो में जंगली जानवरो से फसल क्षति हो रही है। घरों में स्माट मीटर से खुली लूट के सन्दर्भ में चर्चा ,बीमा राशी में धोखा दिया जा रहा है। कुछ किसानों ने मूंग बेचे है परन्तु राशी खातों में नहीं आई है ऐसी अनेक बातों को लेकर ग्रामीण एवं समिति कार्यकर्ताओं से डा राजकुमार सनोड़िया को अपनी आप बीती बताई। डा सनोड़िया ने सम्बन्धित सभी विभाग प्रमुखों को पत्र के माध्यम से समस्याओं का समाधान कराये जाने की बात कही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।