सिवनी। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से घोषित परिणाम में एमएससी जूलॉजी 4th सेम शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। पीएम कॉलेज आप एक्सीलेंस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सिवनी प्राणी शास्त्र विभाग जूलॉजी का रिजल्ट 100%
रहा।
एमएससी 4th से में 80 छात्र-छात्राएं रहे सभी का अच्छा परिणाम आया है। जिसमें से श्रुति यादव 81%, पलक मरकाम 80%, मोहित डहरवाल 79%, अहिल्या भारद्वाज 78%, अंजनी 77%, संजना पाटिल 77%, ज्योति कुमरे 76.25%, तरु शरणागत 76%, वैशाली सिरसाम 75.25%, नूरीन कुरैशी 75%, शोभा 75%, कामिनी पाल 75%, दिव्या पुरी 75%, स्वाति बांगरे 74%, पूनम रजक 71%, प्रीति राजपूत 71% आदि सभी छात्राओं का बेहतर परिणाम रहा।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि शंकर नाग सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। वही प्राणी शास्त्र विभागअध्यक्ष डॉक्टर आर एस डेहरिया ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए एवं प्राणी शास्त्र का स्टाफ डॉक्टर संदीप कुमार शुक्ला, डॉ मनीसा सोनेकर, धनेंद्र कुमार गुरदेकर, डॉ.टी.पी. सागर ने सभी छात्रों के लिए मंगल कामनाएं प्रेषित की उन्होंने बताया कि छात्रों की कड़ी मेहनत एवं लगन से सभी छात्र छात्राओं का बेहतर परिणाम आया जिसमें छात्रों की कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है। बीते वर्षों में दो छात्राओं ने विश्वविद्यालय के प्रवीण सूची में अपना स्थान हासिल किया था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।