सिवनी। केवलारी के सैंट नॉरबर्ट स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थी की मां का नाम गलत लिखे जाने और विद्यार्थी की जन्म तिथि गलत दर्ज किए जाने का आरोप अभिभावक ने लगाते हुए इस मामले पर स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर से की है।
इस मामले में पीड़ित अभिभावक नारायण पटेल ने बताया कि उनके पुत्र नैतिक पटेल की जन्म तिथि व छात्र नैतिक पटेल की मां का नाम गलत लिखा गया है जिसके कारण अब विद्यार्थी को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि छात्र नैतिक पटेल की मां का नाम प्रीति पटेल है व जन्म तिथि 20/9/2014 है। लेकिन केजी 1 से पढ़ रहे छात्र की माता प्रीति पटेल की जगह सविता पटेल लिख दिया गया है। इसके साथ ही छात्र की जन्म तिथि 20/9/14 की जगह 10/12/23 मार्गशीट में अंकित कर दिया गया है।
वही अभिभावक ने निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए वहां रखे गए शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी कम वेतन दिए जाने की भी शिकायत की है। काम की अधिकता और वेतन कम होने के कारण भी स्कूल में अनेक अअनियमतायें देखने को मिल रही हैं। इस मामले में अभिभावकों ने कलेक्टर से मांग की है कि केवलारी के निजी स्कूलों की सूक्ष्मता से जांच कर इस मामले में दोषी स्कूल प्रबंधन पर शीघ्र व कठोर कार्रवाई किया जा सके और उचित व्यवस्थाओं को बनाया जाए।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।