सिवनी। 108 शिवलिंग महाकालेश्वर मंदिर वोरदाई टेकरी नाग पंचमी 29 जुलाई दिन मंगलवार नाग पंचमी में विशेष पूजा अर्चन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा कालसर्प दोष का निवारण और राहु केतु के लिए विशेष पूजन अड़चन किया जाता है।
पंडित राघवेंद्र शास्त्री ने बताया कि सनातन संस्कृति में नाग देवता का पूजन करने का विशेष महत्व है जहां मंदिर में नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजन विधि विधान होगा। शाम के समय भगवान भोलेनाथ की महा आरती होगी।