सिवनी। महाराष्ट्रीयन झाड़े स्वर्णकार समाज, महिला इकाई जिला सिवनी (म.प्र) द्वारा, आनंद सुंदर लॉन,सिवनी प्रांगड़ में, हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में, संत शिरोमणि श्री नरहरी महाराज जी का श्रद्धा पूर्वक पूजन आराधना की गई एवं तीज पर्व के तत्वाधान में, सामाजिक महिलाओं द्वारा बड़े हर्ष और उल्हास से अनेक रंगारंग और मनोरंजक कार्यक्रम में भजन, वरिष्ठ महिलाओं की कुर्सी दौड़,म्यूजिकल कैप पासिंग,गरबा और परम्परा डांस, अंब्रेला डांस में बच्ची,महिलाएं और वरिष्ठ महिलाओं कार्यक्रम में भाग लेकर, स्वादिष्ट स्वल्पाहार सहित, आलौकिक आनंद लिया ।
महाराष्ट्रीयन झाड़े स्वर्णकार समाज महिला इकाई जिला सिवनी, द्वारा सफल और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कराए गए इस दौरान महिला अध्यक्ष श्रीमती पदमा भुजाडे एवं संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्यश्री मति वंदना सोनी, मंजू ने निनावे ,सोनल निनावे ,अर्चना पापड़े, पुष्पा बांगरे,सीमा पापड़े, सविता सोनी ,मधु सोनी, भारती सोनी, सरिता सोनी, सुधा सोनी, पदमा सोनी ,संध्या सोनी एवं समस्त सामाजिक मातृशक्ति का समावेश रहा।