सिवनी

पुलिस कर्मी ने बिजली कार्य में जुटे आउटसोर्स कर्मचारी को जड़ दिया लट्ठ

सिवनी। आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 को शहर कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता एवं प्रभारी सहायक अभियंता मेंटेनेंस के निर्देश पर कार्यालय के संविदा लाइन कर्मचारी पवन शरणागत के साथ आउटसोर्स कर्मचारी दिनेश पटेल रुपेश रजक अशोक भंवरे व प्रशिक्षु हेमंत मेंटेनेंस कार्य शहर के विद्युत लाइन में कर रहे थे। कार्य दौरान नगर पालिका चौराहे पर पुलिस द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी रुपेश रजक के हाथ की कालाई में लठ्ठ मारे गए। जबकि रुपेश रजक के गले में कार्यालय द्वारा जारी पास लटका हुआ था। पास को नजरअंदाज करते हुए पुलिस द्वारा कर्मचारी के साथ की गई निंदनीय घटना से शहर कार्यालय के कर्मचारियों में बहुत अधिक आक्रोश है .जो स्वाभाविक भी है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए कर्मचारी अतिअत्यावश्यक सेवा की गरिमा को बनाते हुए सभी कोविड-19 के सेंटर जिला चिकित्सालय, पुलिस कार्यालय, कोरोनटाइन सेंटरो, पैथोलॉजी सेंटरों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बिजली की निरंतरता बनी रहे उसके लिए जी तोड़ मेहनत कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। तत्पश्चात भी पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की हमारा विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन घोर निंदा करता है। विधुत कमर्चारी संघ फेडरेशन पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष ओ. पी. पाण्डेय ने सहायक अभियंता शहर सिवनी से मांग की है कि कर्मचारी द्वारा आपको की गई शिकायत पर आवश्यक एवं उचित करवाई की जावे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *