सिवनी। पेंच नेशनल पार्क के घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र की टिकारी बीट के कक्ष क्रमांक 378 में तार का फंदा लगाने वाले दो शिकारियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 23 अप्रैल को फंदे में फंस कर एक अवयस्क नर बाघ की मौत हो गई थी। ंबाघ के लगे में जीआई तार फंसा मिला था। हालाकि आरोपित बाघ के शव का कोई भी जरूरी अंग साथ नहीं ले जा सके थे।
शिकारियों को पकड़ने पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार के निर्देशन में घाटकोहका के अधिकारियों कर्मचारियों की टीम गठित की गई थी। छानबीन के बाद वन अमले ने टिकाडी गांव निवासी दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित में नैनसिंह पुत्र मेहतर आहाके (40), अमरलाल पुत्र तांतू उइके (45) शामिल है। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने फंदा लगाने की बात स्वीकार की है। आरोपितों के कब्जे वन अमले ने वारदात में उपयोग जीआई तार व खूटी इत्यादि भी जब्त कर लिए है। पेंच पार्क प्रबंधन ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं शिकार में शामिल एक अन्य फरार आरोपित रमेश पुत्र इंदर मरावी फरार है, जिसकी तलाश पेंच पार्क प्रबंधन द्वारा की जा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।