सिवनी। पलारी रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी (यात्री गाड़ी )रोके जाने की मांग डॉ प्रमोद राय ने सांसद सिवनी मंडला संसदीय क्षेत्र फग्गन सिंह कुलस्ते से की है।
अपनी मांग के विषय में बताया कि आपका निर्वाचन क्षेत्र सिवनी मंडला संसदीय क्षेत्र है जिसके अंतर्गत केवलारी विधानसभा क्षेत्र भी आता है तथा इसी के अंतर्गत नैनपुर एवं शिवनी के मध्य सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पलारी है जो की छोटी रेलवे लाइन के समय से ही सबसे अधिक राजस्व कमाने वाला रेलवे स्टेशन रहा है।
(2) पलारी रेलवे स्टेशन से होकर प्रमुख गाड़ियों में से(१ )रीवा से चलकर इतवारी जाने वाली ट्रेन (२)इतवारी से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेन तथा (३) शहडोल से चलकर नागपुर एवं (४)नागपुर से चलकर शहडोल चलने वाली ट्रेन तथा कल 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाली पेंचव्हेली ट्रेन भी पलारी रेलवे स्टेशन में रुके ऐसी किसी प्रकार की रेलवे का कोई अधिसूचना नहीं है
(3) पलारी क्षेत्र में ट्रेन रोकी जाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संगठनों के अलावा आम नागरिकों ने भी एवं व्यापारियों ने भी समय-समय पर आपके क्षेत्रीय दौरा के दौरान आपको लगातार अवगत कराया है जिस पर आपने समय-समय पर स्थानीय रेलअधिकारियों को पत्र भी लिखा है तथा मेरे द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से आपके समक्ष उपस्थित होकर क्षेत्रीय समस्याओं के विषय में समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है जिस पर आज दिनांक तक आपके द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जाती है।
(4) पलारी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के रुकने से आदिवासी अंचल के लगभग 80 से अधिक ग्रामों के लोगों का आवागमन होगा तथा कॉलेज पढ़ाई करने जाने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु कम खर्चे में ( मासिक पास) आवागमन उपलब्ध होगा
साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का मूलमंत्र जिसके आधार पर केंद्र एवं प्रदेश में हमारी सरकार कार्यरत हैं
(समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को बराबर से लाकर खड़े कर देना एवं पीड़ित जनमानस की सेवा करना ही हमारा मूल मंत्र है)
(5) पलारी क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक अस्वस्थ व्यक्ति इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु नागपुर जाते हैं वह भी कम किराए में सरल एवं सर्वसुविधा युक्त साधन से यात्रा कर पाएंगे
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होता है कि वह भले ही व्यक्तिगत लोगों का काम ना करें लेकिन जनमानस की समस्याओं के निराकरण पर तुरंत कार्यवाही करें
ऐसा महसूस होता है कि या तो अधिकारी कर्मचारी आपकी बातों को कोई तवज्जो नहीं देते या फिर आपकी रुचि क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण पर बिल्कुल भी नहीं है अगर आपकी रुचि रहती तो भारत सरकार के रेल मंत्री “जो की घोषणा में नहीं काम पर विश्वास करते हैं “तुरंत इस कार्य का आदेश कर चुके होते
अगर समय रहते आपके द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया तो आप आम जनमानस का विश्वास खो देंगे ऐसा महसूस होता है। शीघ्र ही इन समस्याओं के निराकरण हेतु परिणाम मूलक प्रयास किया जावे।
सिवनी. इंदौर से सिवनी तक चल रही पैंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन १४ जुलाई से नैनपुर तक चलेगी। पहले दिन इसका औपचारिक आरम्भ होगा। इसके बाद १५ जुलाई से ये नियमित रूप से संचालित होगी। पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर १९३४३ जो कि इंदौर से सिवनी तक संचालित हो रही थी, वह १५ जुलाई से नैनपुर तक जाएगी। इसी तरह छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली पेंचवैली ट्रेन नम्बर १९३४४ नैनपुर से नियमित संचालित की जाएगी। इसी क्रम में छिंदवाड़ा से बैतूल तक चलने वाली ट्रेन की सुविधा अब सिवनी से मिल सकेगी।
लम्बे समय से हो रही थी मांग
ब्रॉडगेज रेल यातायात के आरम्भ होने के साथ ही नागरिक पेंचवैली एक्सप्रेस को सिवनी होकर नैनपुर तक बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। अब तक लोगों को भोपाल-इंदौर से सिवनी तक आने के बाद यहां से दूसरे साधनों को तलाशना पड़ता था। अब लोगों की मांग पूरी होने के बाद सिवनी के अलावा, भोमा, केवलारी, नैनपुर क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी। लोगों को साधन के अभाव में बसों के महंगे किराये पर बसों का सफर करना पड़ रहा था। जिससे अब उनको राहत मिलेगी। लोग इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेन नंबर १९३४४ नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रे नैनपुर से शाम ०७ बजे रवाना होगी। केवलारी ०७.१५ पर पहुंचेगी, इसी तरह भोमा ०७.४३ पर सिवनी ०८.०५ पर, चौरई ०८.२८ पर, छिंदवाड़ा से १०.२५ पर रवाना होकर इंदौर अगले दिन दोपहर १२.४५ बजे पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से नैनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर १९३४३ इंदौर से दोपहर ०१.०५ बजे रवाना होकर छिंदवाड़ा ०३.२० पर आएगी, चौरई सुबह ०४.०३ पर, सिवनी ०४.४० बजे, भोमा ०५.०३ बजे एवं नैनपुर सुबह ०६.३० बजे पहुंचेगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।