सिवनी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोनिया रोड भैरोगंज में स्थित शांति शिखर परिसर में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े संपूर्ण सिवनी जिले के करीब 400 साधकों के लिए दो दिवसीय योग साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, योग साधना में रत भाई बहनों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए और योग साधना को सहज और सरल बनाने के लिए विशेष माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्माकुमारी गीता दीदी का आगमन हुआ,आपकी उपस्थिति में एवं शांति शिखर के शांत में वातावरण में सभी भाई बहनों ने गहन योग तपस्या करके आत्मऔर परमात्म अनुभूति की, यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी द्वारा आयोजित किया गया था।
ज्योति दीदी ने इस कार्यक्रम का लक्ष्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान समय सारे विश्व में अस्थिरता का वातावरण है हर मन अशांत है ऐसे में राजयोग की साधना करने वाले हम सभी की जिम्मेवारी बनती है कि हम परमात्मा शिव से शक्ति लेकर पूरे विश्व में शुभ भावना शुभकामना के प्रकंपन फैलाएं।
माउंट आबू से पधारी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा की श्रावण मास की शुरुआत होने जा रही है क्यों ना हम सभी मिलकर इस संपूर्ण श्रावण मास में झूठ क्रोध अहंकार विशेष इन तीन विकारों का व्रत ले, क्योंकि यही विकार हमारे मन को अशांत करते हैं जब हमारा मन ही अशांत रहेगा तो हम औरों को शांति कैसे प्रदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने उपाय बताए कि यदि क्रोध की उपस्थिति है,तोहमारे अंदर शांति के गुण की कमी है, यदि हम स्वयं को शांति के गुण से भरपूर करें तो क्रोध छोड़ने की आवश्यकता नहीं क्रोध ऑटोमेटिक हमें छोड़कर चला जाएगा, इसके लिए बहुत सुंदर अभ्यास बताया बार-बार हर परिस्थिति में हर बात में हर कार्य की शुरुआत में करीब 5 बार,अभ्यास करें मैं शांत हूं मैं शांत हूं,,,,,, मेरा चितशांत हो रहा है मेरा चित शांत हो रहा है,,,,,,, इस तरह गृहस्थ में रहकर के अपने परिवार में सुख शांति समृद्धि को बढ़ाने के लिए एवं शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए गीता दीदी ने बहुत सारे गुर सिखाए। संपूर्ण सिवनी जिले से लगभग 400 भाई बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी भाई बहनों ने ज्योति दीदी द्वारा की गई व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।