सिवनी। कबीर वार्ड डूंडासिवनी सेंट्रल स्कूल के पीछे साई नगर में रोड न बनने से यहां के लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूली छात्रों एवं महिलाओं को तो परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है, साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरो, वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि रोड बनाए जाने के लिए शासन प्रशासन व कई बार नगर पालिका समेत कई उच्च अधिकारियों को आवेदन निवेदन भी किया जा चुका है एवं वार्ड पार्षद को भी समस्या से अवगत कराया जाकर आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक रोड न बनने से वार्ड वासियों में आक्रोश भी पनप रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।