सिवनी। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मे महासमाधि धारपरम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज द्वारा दीक्षित परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में 6 जुलाई 2025 को प्रातः काल की बेला में मांगलिक क्रियाएँ संपन्न हुईं।
पाठशाला के बच्चो ने अभिषेक किया पूजन की दोपहर में नंदीश्वर विधान चल रहा है , मुनि श्री विश्रांत सागर जी महाराज का नगर में आगमन होगा।
इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि बच्चों को ऐसी पढ़ाई करवाए कि जिससे वह पढ़ाई के अलावा भी कुछ सीख सकें जिससे उनका आगामी जीवन अच्छा बन सके वह हताश होकर आत्महत्या नहीं करें।
माता पिता बच्चो के ऊपर बहुत धन खर्च करते है लेकिन जब बच्चे माता पिता के साथ गलत व्यवहार करते है तो उनको कष्ट होता है। डिग्री के अलावा बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जो करते रहना चाहिए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

