सिवनी। बैंक में स्थित एटीएम के कक्ष में कुत्ते द्वारा की गई गंदगी से रुपए निकालने पहुंचने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के अशोक टाकीज के पास बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में रुपए निकालने पहुंचे नागरिकों ने बताया कि यहां दो एटीएम मशीन स्थापित की गई है। जिससे लोग रुपए निकालने व जमा करने पहुंचते हैं वहीं उक्त छोटे से कमरे में आवारा कुत्ते के द्वारा की गई गंदगी से यहां रुपए निकालने पहुंचने वाले लोगों को अब खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एटीएम कक्ष में दुर्गंध के बीच में लोग रुपए निकालने मजबूर हो रहे हैं। शनिवार को दोपहर जब एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए बैंक उपभोक्ता एटीएम कक्ष में पहुंचे तो वहां फैली गंदगी से लोगों को काफी असुविधा हुई नागरिकों ने बताया कि रुपए निकालने के दौरान उन्हें अपनी नाक बंद करके एटीएम का उपयोग करना पड़ा। वहां इतनी ज्यादा दुर्गंध आ रही थी कि एक पल भी रूकना मुश्किल हो रहा था। एटीएम में कर्मचारियों के नियुक्ति की जाती है पर उसे दौरान कोई भी वहां मौजूद नहीं था जिसके कारण लोग शिकायत भी नहीं कर सके।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।