सिवनी। जिला चिकित्सालय सिवनी में बुधवार को “एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान शिविर” का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्रीमान सिविल सर्जन के निर्देशन में जिला चिकित्सालय के महिला ओपीडी कक्ष में डॉ.मनीषा सिरसाम, डी.एच.ओ. मैडम की देखरेख में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ.व्ही.पगारे, डॉ. चेतना वान्द्रे, डॉ.करूणा मरावी, डॉ.आयुषी के द्वारा महिलाओं की जांच की गई। शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें हाई रिस्क महिलाएं आयी।
जिनमें से चिन्हित की गईं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की त्वरित जांच की गई व उनके लिए फल भी वितरित किये गये शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए शारदा परते (शाखा नर्सिंग इंचार्ज), कविता खोब्रागड़े (एम.एच.कोआर्डीनेटर), एम.एन.जोसफ (डी.पी.एच.एन.ओ) एच.बोपचे, निशा ठाकरे, अलका देवी ठाकुर, नर्सिंग ऑफिसर्स का
एवं फ्लोरोसिस+हेपेटाइटिस वायरल लोड (देव डेहरिया), एचआईवी-वीआरएल (फौजिया अंजुम , मीना यादव), सिकल सेल जांच (ज्योति डेहरिया), पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री(भूनेश्वरी तुरकर), सोनोग्राफी ( चक्रेश सेन), नीतेश (सुमन हेल्प डेस्क) एवं सुनीता नाविक अस्पताल सहायक का योगदान रहा।
गौरतलब हो कि दिनांक 25.06.2025 को मध्यप्रदेश राज्य नियंत्रण एड्स समिति (MPSACS) की ब्लड सेफ्टी की सहायक निदेशक, श्रीमती मोनल सिंह मैडम द्वारा आज के ज़िला चिकित्सालय सिवनी के मातृत्व शिविर में एचआईवी के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
धन्यवाद।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।