प्रतिभागियों ने समझी संघ की रीति नीति, सीखा कार्य करने की पद्धति
सिवनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर जिले में नव निर्वाचित पदाधिकारी को संगठन की रीति-नीति एवं कार्य पद्धति से परिचित कराने हेतु दो दिवसीय अभ्यास वर्ग 21 एवं 22 जून आयोजित किया गया।
शुभारंभ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संरक्षक शिक्षा विद् दुर्गा शंकर श्रीवास्तव, एवं जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक महेश बघेल एवं कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य मनोहर रांगडाले, प्रान्तीय कार्यकारिणी के शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख विजय शुक्ला, जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा की उपस्थिति एवं जिला अध्यक्ष अविनाश पाठक की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना गायन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अविनाश पाठक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को इस वर्ग के उद्देश्य से परिचय कराया गया। जिला संरक्षक की दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला। सहभागी परिचय के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गीत ,भजन , गायन आदि विशिष्ट आनंददायी कलाओं के प्रदर्शन का प्रस्तुतीकरण सहभागियों द्वारा किया गया।
अगला दिन सुबह 5:00 बजे जागरण एवं योगाचार्य शिक्षक मनोज कश्यप के मार्गदर्शन में योग प्राणायाम से प्रारंभ हुआ। प्रदेश के सह संगठन मंत्री नंदकुमार शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष तोरण लाल परतेती ,छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष संजय नागड़ौने, सचिव तथा संरक्षक शशि तिवारी की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सत्र प्रारंभ किया गया।
इसके पश्चात राष्ट्र के समय चुनौतियां और समाधान विषय पर श्री विजय शुक्ला द्वारा प्रतिभागियों से परिचर्चा कर विचार रखे गए। नंदकुमार शुक्ल द्वारा संगठन के द्वारा मनाए जाने वाले विविध पर्वों की जानकारी प्रदान की गई। तृतीय सत्र में अनिल शर्मा द्वारा पंच परिवर्तन संतोष सूर्यवंशी द्वारा संगठन की रीति-नीति और कर पद्धति से अवगत कराया गया।
इसी कड़ी में सिवनी बीआरसी अरुण राय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक आर आर मेहता द्वारा भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। के एल पटले द्वारा प्रभावी प्रवास एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। इसके पश्चात के सत्र में भारतीय नारी में नेतृत्व क्षमता विषय पर श्रीमती कीर्ति स्वामी द्वारा अपने विचार रखे गए।
इसके पश्चात समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रंग देवरस जी द्वारा संगठन का कैलेंडर तथा शैक्षिक पत्रक का विमोचन उपरांत कहा कि शिक्षकों को राष्ट्र विरोधी ताकतों के द्वारा देश में चलाए जा रहे झूठे विमर्शों को समझना होगा और इसके प्रतिउत्तर के लिए समाज को जागरूक करने का उत्तरदायित्व भी निभाना होगा । इस कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं मातृ शक्ति ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।