Breaking
14 Nov 2025, Fri

गाँजा तस्कर के विरूध्द डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही

सिवनी। गाँजा तस्कर के विरूध्द डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही 1 किलो 265 ग्राम गाँजे के साथ मोटर सायकल सहित एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार सहित 05 आपराधिक मामले है दर्ज

युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने एवं नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु सिवनी पुलिस लगातार सख्ती से काम कर रही है, जिसमें समय समय पर न केवल नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाये जाते रहे है अपितु मादक पदार्थ तस्करी करने वाले कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील मेहता के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ, गाँजा बेचने वाले एवं तस्करी करने वालों के विरूध्द सख्ती से कार्यवाही करते हुये है व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी.डी.शर्मा एवं सी.एस.पी. पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीश तिवारी व्दारा उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुये डूण्डासिवनी पुलिस को व्दारा गाँजा तस्कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

दिनाँक 22.06.2025 को वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटर सायकल से आ रहा था जो वहाँ खड़े स्टाफ को देखकर गाड़ी वापस मोड़कर वापस जाने जो स्टाफ के व्दारा दौड़कर मोटर सायकल को रोका गया जिससे पूछताछ करने पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई जो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गाँजा मिला जो मोटर साईकिल में तस्करी करने जा रहा था जिसके पास एक किलो 265 ग्राम गाँजा बरामद हुआ जिसको वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय किया गया।

पूछताछ पर आरोपी व्दारा बताया गया उक्त गाँजा आरोपी व्दारा किसी अज्ञात व्यक्ति से उड़ीसा तरफ से लाना बताया है साथ ही आरोपी के पूर्व के हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व मारपीट सहित कुल 05 आपराधिक मामले है।

गिरफ्तार आरोपीः- पवन वरयानी पिता स्व. संतोष वरयानी उम्र 28 साल निवासी बरघाट नाका सिवनी थाना डूण्डासिवनी

जप्तीः- (1)-01 किलो 265 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती लगभग 16 हजार रूपये (2)-01 मोटर सायकल बजाज प्लेटीना कीमती लगभग 75 हजार रूपये

विशेष भूमिकाः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरी. मनोज जंघेला, उपनिरी. दामिनी हेड़ाऊ, सउनि. बालकृष्ण त्रिगाम सुंदर श्याम तिवारी, उमेश्वरी चौधरी, नितेश राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, सीताराम जावरे, अकलेश माहुरे, चन्द्रदीप हिवारे, सध्या धुर्वे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *