सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत ग्राम सुकतरा में स्थित सांदीपनि विद्यालय में 21 जून को 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से हुआ। योग दिवस के इस आयोजन में पूर्व जनपद सदस्य देवेंद्र रहांगडाले ग्राम सुकतरा के सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के साथ-साथ ग्राम के गणमान्य नागरिकों तथा संस्था के प्राचार्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के समापन अतिथियों के आशीर्वचन एवं संस्था के प्राचार्य संजय शश्रीवास्त्री द्वारा आभार व्यक्त करते हुए पिछले वर्ष का कार्य विवरण, परीक्षा परिणाम पर चर्चा कर आगामी वर्ष की कार्य योजना पर प्रकाश डाला।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।