सिवनी। आठरह साल से अधिक उम्र के व्यक्ति टीकाकरण के लिए आॅन लाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लोकेश चैहान ने बताया कि 1 मई से 18 से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वेवसाईट पर अपना पंजीयन कराना होगा। इस वेवसाईट पर 28 अप्रैल से पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ चैहान ने बताया कि कोविड वेक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आमजन इस टीके के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। कोविड वैक्सीन कोरोना संक्रमण से रोकथाम में प्रभावी साबित हुआ हैं। अनेकों संस्थाओ द्वारा किए गए सर्वे में वैक्सीनेशन उपरांत संक्रमित हुए मरीजों का रिकवरी रेट अन्य मरीजों की तुलना में बेहतर रहा हैं। अतः स्वयं को व परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 18 से 45 वर्ष आयु के लोग वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराएं व निर्धारित तिथि को अपने दस्तावेज के साथ टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आयें। 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगो का टीकाकरण लगातार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।