अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष
सिवनी। योग सामाजिक जीवन में परिवर्तन लाने में सहायक होगा उक्ताशय की बात नरेश मिश्रा वरिष्ठ योग प्रशिक्षक पतंजलि योग ने कही।
उन्होंने आगे बताया कि योग न केवल एक शारीरिक अभ्यास है बल्कि यह मानसिक आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से भी जीवन को संतुलित करने का साधन है जब व्यक्ति नियमित रूप से योग करता है तो उसके भीतर शांति संयम और सद्भावना की भावना विकसित होती है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होती है ।अगर युवा वर्ग योग अपन ए तो भटिकने की बजाय लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे इससे समाज में रचनात्मक नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा मिलता है योग सामाजिक जीवन में परिवर्तन की कुंजी है ।योग केवल शरीर को नहीं समाज को भी स्वस्थ बनाता है यदि प्रत्येक नागरिक योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये यह एक शांत संतुलित और उन्नत समाज की रचना करेगा योग केवल अभ्यास नहीं समाज सुधार का अभियान है। सिवनी जिले के सभी योग प्रेमी भाई बहनों से अनुरोध है कि आगामी 21 जून को भारतवर्ष की सबसे प्राचीन विद्या को शिखर पर ले जाने में अपना योगदान देकर धन्य बने।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

